×

4 बजे होंगे लखपति: लॉटरी के परिणाम की हुई घोषणा, मिलेंगे लाखों रुपये

पुरस्कार विजेताओं को 30 दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल राज्य लॉटरी विभाग के कार्यालय में वैध पहचान पत्र और टिकट दिखाना जरुरी होगा। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही विजेता को पैसा मिलेगा।

Newstrack
Published on: 20 Nov 2020 8:57 AM GMT
4 बजे होंगे लखपति: लॉटरी के परिणाम की हुई घोषणा, मिलेंगे लाखों रुपये
X
4 बजे होंगे लखपति: लॉटरी के परिणाम की हुई घोषणा, मिलेंगे लाखों रुपये

कोलकाता: आज शाम चार बजे कुछ खुशकिस्मत लोगों की लाटरी लगेगी। पश्चिम बंगाल राज्य लॉटरी विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट lotterysambadresult.in पर 'प्रिय बंगभूमि अजय लॉटरी' का परिणाम घोषित करने की घोषणा की जा रही है। जिन लोगों ने 6 रुपये की कीमत वाले टिकट खरीदें हैं वे शाम 4 बजे वेबसाइड पर परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि प्रिय बंगभूमि अजय लॉटरी में सांत्वना पुरस्कार सहित कुल छह पुरस्कार दिए जाते हैं।

विजेता हो जायेंगे लखपति

-प्रथम पुरस्कार 50 लाख रुपये का है।

-लॉटरी का प्रथम पुरस्कार 50 लाख रुपये का है।

-दूसरा पुरस्कार 9,000 रुपये का है।

-तीसरा पुरस्कार 1000 रुपये का है।

-इसके बाद के चौथे और पांचवें पुरस्कार क्रमशः 250 रुपये और 120 रुपये के हैं।

-सांत्वना पुरस्कार विजेता को 1000 रुपये की राशि मिलती है।

West Bengal Lottery Results-2

विजेताओं को पूरी करनी होगी ये शर्तें

पुरस्कार विजेताओं को 30 दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल राज्य लॉटरी विभाग के कार्यालय में वैध पहचान पत्र और टिकट दिखाना जरुरी होगा। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही विजेता को पैसा मिलेगा। बता दें विजेता द्वारा जीती गई राशि अगर टैक्स के दायरे में आती होगी तो टैक्स कटौती के बाद ही मिलेगी।

ये भी देखें: अरबपति पर आफत: SEBI ने SC में दाखिल की याचिका, सुब्रत रॉय को तगड़ा झटका

प्रिय बंगभूमि अजय लॉटरी के परिणाम ऐसे करें चेक

1: पश्चिम बंगाल राज्य लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट lotterysambadresult.in पर लॉग ऑन करें

2: होमपेज पर, आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें '4PM' लिखा होगा, उस पर क्लिक करें।

3: इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आप परिणाम देख सकते हैं।

West Bengal Lottery Results-1

ये भी देखें: महँगा पेट्रोल-डीजल: भारी बढ़ोतरी से लगा तगड़ा झटका, दुखी वाहन चालक

यहां जानें किस दिन कौन सी होती है लाटरी

-सोमवार: प्रिय बंगलक्ष्मी तीस्ता

-मंगलवार: प्रिय बंगलक्ष्मी वृषभ

-बुधवार: प्रिय बंगभूमि रैदक

-गुरुवार: प्रिय बंगभूमि भागीरथी

-शुक्रवार: प्रिय बंगभूमि अजय

-शनिवार: प्रिय बंगश्री दामोदर

-रविवार: प्रिय बंगश्री इचामती

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story