×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

धमाके जोरदार: झुग्गी-बस्ती में भीषण आग, जल उठे आशियाने, कोलकाता में कोहराम

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बाग बाजार इलाके का है, जहां झुग्गी-बस्ती में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई। झुग्गी-बस्ती में धमाकों की आवाज सुनी गई।

Shivani Awasthi
Published on: 13 Jan 2021 9:44 PM IST
धमाके जोरदार: झुग्गी-बस्ती में भीषण आग, जल उठे आशियाने, कोलकाता में कोहराम
X
नोएडा में उठी आग की लपटें: जलकर खाक हुई फर्नीचर मार्केट, मौके पर फायर ब्रिगेड

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार को भीषण आग लग गयी। यहां बागबाजार कॉलोनी में लगी आग से हड़कंप मच गया। मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौजूद हैं। किसी तरह की जनहानि की फ़िलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। अधिकारी हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं।

कोलकाता की बागबाजार कॉलोनी में भीषण आग

मामला, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बाग बाजार इलाके का है, जहां झुग्गी-बस्ती में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई। बताया गया कि बाग बाजार महिला कॉलेज के पास शिरोड विद्याविनोद एवेन्यू की झुग्गी-बस्ती के कई मकान आग की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ेंः भूकंप वाली लोहड़ी: थर्राने लगी धरती, पर्व मना रहे लोग भागे इधर उधर

जल उठी झुग्गी-बस्ती, 8 दमकल वाहन मौके पर

जानकारी होते ही आनन फानन में मौके पर 8 दमकल वाहन पहुंच गए और आग पर काबूू पाने में जुट गए। अधिकारियों ने बताया कि झुग्गी-बस्ती में धमाकों की आवाज सुनी गई। पुलिस को शंका है कि घरों में रखे गैस सिलेंडरों में भी आग लगने के बाद धमाके हुए हैं, इसी वजह से ब्लास्ट की आवाजे सुनाई दी।

MASSIVE FIRE IN NOIDA

घरों में रखे गैस सिलेंडरों से धमाके होने की खबर

हालांकि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मामले में कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं दमकलकर्मी पूरी मशक्कत से आग बुझाने में जुटे हुए हैं। जल्द जल्द आग पर काबू पा लिए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान पर खुलासा: खुफिया सुरंग से होगा हमला, अलर्ट हुई पूरी सेना

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story