×

West Bengal: बंगाल में नहीं थम रही हिंसा,सरेआम दुकानदार को उतारा मौत के घाट,बीजेपी ने मृतक को बताया पार्टी का कार्यकर्ता

West Bengal Violence: राजनीतिक हिंसा के लिए कुख्यात ममता बनर्जी शासित पश्चिम बंगाल में खूनी खेल जारी है। पंचायत चुनाव के दौरान दर्जनों लोगों की मौत के बाद भी राज्य पुलिस-प्रशासन की गतिविधियों में सुधार आता नजर नहीं आ रहा है। राज्य में कानून व्यवस्था का ये आलम है कि सरेआम बदमाशों ने एक दुकानदार को मौत के घाट उतार दिया।

Krishna Chaudhary
Published on: 23 July 2023 1:08 PM IST
West Bengal: बंगाल में नहीं थम रही हिंसा,सरेआम दुकानदार को उतारा मौत के घाट,बीजेपी ने मृतक को बताया पार्टी का कार्यकर्ता
X
Hathras News (photo: social media )

West Bengal Violence: राजनीतिक हिंसा के लिए कुख्यात ममता बनर्जी शासित पश्चिम बंगाल में खूनी खेल जारी है। पंचायत चुनाव के दौरान दर्जनों लोगों की मौत के बाद भी राज्य पुलिस-प्रशासन की गतिविधियों में सुधार आता नजर नहीं आ रहा है। राज्य में कानून व्यवस्था का ये आलम है कि सरेआम बदमाशों ने एक दुकानदार को मौत के घाट उतार दिया।

मामला उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर का है। मृतक ने अपराधियों को कटमनी देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद चाकु से गोदकर उसकी नृशंस हत्या कर दी गई। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे बाजार के दुकानदारों ने घटना के विरोध में अपने दुकान बंद कर घरों में चले गए। पुलिस इलाके में गश्त लगा रही है।

लगातार मिल रही थी धमकी

पश्चिम बंगाल में कटमनी वसूलने की एक बेहद ही क्रूर व्यवस्था है, जिसे सत्ता से संरक्षण प्राप्त लोगों द्वारा संचालित किया जाता है। इस्लामपुर के हटी बाजार में मृतक दुकानदार असीम साहा को भी कई दिनों से कटमनी के लिए धमकी मिल रही थी। शनिवार को कुछ युवक उनकी दुकान पर आ धमके और कटमनी मांगने लगे। साहा ने फिर देन से मना कर दिया लेकिन इसबार वे पूरी तैयारी के साथ आए थे। साहा के मना करते हुए आरोपी चाकु से उनपर टूट पड़े। उन्हें कई बार गोदा गया, जिससे वे बुरी तर जख्मी हो गए।

असीम साहा को बचाने उनका एक पड़ोसी दुकानदार दौड़ा। उसकी भी हमलावरों के साथ भिड़ंत हो गई, जिसमें वे भी जख्मी हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से सभी आरोपी फरार हो गए। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दोनों को सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर्स ने असीम साहा को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घटना को आपसी रंजिश बताया

व्यापारी की हत्या को पुलिस ने कटमनी से जुड़ा मामला होने से इनकार कर दिया। जिले के एएसपी कार्तिक चंद्र मंडल ने कहा कि पूरा मामला आपसी रंजिश और पैसों के लेन-देन का लग रहा है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के जरिए हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। एएसपी मंडल ने कहा कि घटना का राजनीतिक लिंक बिल्कुल नहीं है।

बीजेपी ने मृतक को बताया अपना कार्यकर्ता

मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने मृतक व्यापारी असीम साहा को अपना कार्यकर्ता बताया है। बीजेपी का दावा है कि वह उसका कार्यकर्ता था। इस हत्या के विरोध में पार्टी ने आज यानी रविवार उत्तर दिनाजपुर जिले में 12 घंटे बंद का ऐलान किया है। वहीं, बीजेपी के इस ऐलान पर पुलिस ने कहा कि अगर जबरन दुकान बंद करवाने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई होगी।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story