×

आखिर फांसी देने से पहले कैदी के कान में क्या कहता है जल्लाद, जानें इसके बारे में

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फांसी को लेकर भी भारत सरकार ने कुछ ख़ास नियम और कानून बनाए हैं जिनकी पालना करना जरूरी करना होता है? तो आइये जानें इन नियमों के बारे में...

Shivakant Shukla
Published on: 4 Jun 2019 9:41 AM GMT
आखिर फांसी देने से पहले कैदी के कान में क्या कहता है जल्लाद, जानें इसके बारे में
X

लखनऊ: भारतीय कानून के हिसाब से यदि कोई व्यक्ति बहुत बड़ा गुनाह करता तो उसको सज़ा-ए-मौत यानी फांसी सुनाई दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फांसी को लेकर भी भारत सरकार ने कुछ ख़ास नियम और कानून बनाए हैं जिनकी पालना करना जरूरी करना होता है? तो आइये जानें इन नियमों के बारे में...

ये भी पढ़ें— अर्शी खान के साथ ऐसा क्या किया मनु पंजाबी ने जो पैर दबाकर मांग रहे हैं माफी

फांसी के समय के लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं जिनमे से फांसी का फंदा, फांसी देने का समय, फांसी की प्रकिया आदि शामिल हैं। भारत में जब किसी अपराधी को फांसी होती है तो जल्लाद कैदी को फांसी देने से पहले उसके कान में कुछ कहता है और इसके बाद ही अपराधी को फांसी दी जाती है। आपको जानकर अजीब जरूर लग रहा होगा मगर यह बिलकुल सच है। मगर अब आपके दिमाग में यह सवाल चल रहा होगा कि मरते हुए व्यक्ति से जल्लाद कान में क्या बात कहता होगा और आखिर क्यों?

ये भी पढ़ें— योगी कैबिनेट में 8 प्रस्ताव पास, अब ऐसा करने पर कटेगा 1000 रुपए का चालान

दरअसल, फांसी देने के कुछ छन पहले जल्लाद अपराधी के कान में माफ़ी मांगता है और कहता है कि “मुझे माफ़ कर दो भाई, मैं मजबूर हूँ”। यदि मरने वाला व्यक्ति हिन्दू हो तो जल्लाद उसको “राम राम” बोलता है वहीँं अगर मरने वाला व्यक्ति मुस्लिम हो तो जल्लाद उसको अंतिम “सलाम” बोलता है। साथ ही जल्लाद उनसे कहता है कि “मैं सरकार के हुकुम का गुलाम हूँ इसलिए चाह कर भी कुछ नहीं कर सकता”। बस इतना कह कर ही वह फांसी का फंदा खींच देता है।

ये भी पढ़ें— यूट्यूब स्टार ने गरीबी का उड़ाया मजाक, बिस्किट में क्रीम की जगह लगाया टूथपेस्ट

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story