TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बारिश-ठंड से आफत: इन जगहों पर होगी भारी बर्फबारी, जारी हुआ अलर्ट

दिसंबर की शुरूआत होने में बस कुछ दिन ही बाकी हैं। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं के साथ तापमान बहुत कम हो गया है।

Newstrack
Published on: 26 Nov 2020 12:00 PM IST
बारिश-ठंड से आफत: इन जगहों पर होगी भारी बर्फबारी, जारी हुआ अलर्ट
X
दिसंबर की शुरूआत होने में बस कुछ दिन ही बाकी हैं। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं के साथ तापमान बहुत कम हो गया है।

नई दिल्ली। दिसंबर की शुरूआत होने में बस कुछ दिन ही बाकी हैं। ऐसे में सर्दियां अब बहुत तेजी से अपना विस्तार करेगीं। ऐसे में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं के साथ तापमान बहुत कम हो गया है। बर्फ गिरने की वजह से दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के तमाम इलाकों में भारी बूंदाबांदी की वजह से लोगों को ठिठुरने वाली ठंड महसूस हो रही है। साथ ही देर रात तमिलनाडू और पुडुचेरी के समुद्र तटों से चक्रवाती तूफान निवार के टकराने की वजह से लगातार बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं।

ये भी पढ़ें... तूफान निवार की तबाही: ये सब हुए धराशायी, रिहायशी इलाकों में हाहाकार

हवाएं चलने से ठंड में बढ़ोत्तरी

ऐसे में दिल्ली-एनसीआर समेत आस-पास के तमाम इलाकों में आने वालों दिनों में ठंड बढ़ने की आशंका है। जिसके चलते बुधवार के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और हवाएं चलने से ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

WINTER फोटो-सोशल मीडिया

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को यहां पूरे दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। 17 नवंबर और 29 नवंबर को तापमान में गिरावट आ सकती है। लेकिन आसमान साफ रहेगा। आपको बता दें कि बुधवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें...तमिलनाडु पुडुचेरी से टकराकर निकला साइक्लोन, कई जगह भारी बारिश

तापमान में आई गिरावट

यूपी में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली हैं। बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान में आई गिरावट के कारण ठंड का स्तर बढ़ सकता है। प्रयागराज में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.4 और अधिकतम 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हालांकि यहां सुबह मौसम साफ और गुनगुनी धूप थी, लेकिन फिर भी लोगों को गलन महसूस हुई।

इसके साथ ही वाराणसी की बात करें तो यहां भी कई जिलों में शीत लहर में बढ़ोत्तरी हुई है। जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत, नोएडा और बुलंदशहर सहित तमाम जिलों में अगले चार-पांच दिन में ठंड पहले से काफी बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें...आ रहा चक्रवाती तूफान: इन राज्यों में 3 दिन होगी मूसलाधार बारिश, IMD का हाई अलर्ट



\
Newstrack

Newstrack

Next Story