TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Yes Bank के खाताधारक फौरन कर लें ये काम, बाद में पड़ेगा पछताना

एक ग्राहक के लिए मोरोटोरियम का मतलब यह है कि वह अपने सेविंग्स, करेंट या किसी भी दूसरे अकाउंट से सिर्फ 50,000 रुपए ही निकाल सकता है। अगर आपका खाता भी यस बैंक में है तो आप पर भी यह मोरोटोरियम लागू होगा।

Aditya Mishra
Published on: 6 March 2020 5:36 PM IST
Yes Bank के खाताधारक फौरन कर लें ये काम, बाद में पड़ेगा पछताना
X

नई दिल्ली:रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई ) ने 5 मार्च को यस बैंक के खातों से 50,000 रुपए से ज्यादा रकम निकालने पर रोक लगा दी है। अगर आपके पास एक से ज्यादा अकाउंट हैं तो भी सबको मिलाकर आप एक महीने में सिर्फ 50,000 रुपए ही निकाल सकते हैं। यह रोक एक महीने तक लागू रहेगी। यस बैंक पर एक महीने के लिए मोरोटोरियम लागू है।

क्या है मोरोटोरियम

एक ग्राहक के लिए मोरोटोरियम का मतलब यह है कि वह अपने सेविंग्स, करेंट या किसी भी दूसरे अकाउंट से सिर्फ 50,000 रुपए ही निकाल सकता है। अगर आपका खाता भी यस बैंक में है तो आप पर भी यह मोरोटोरियम लागू होगा।

इसमें राहत की बात ये है कि आरबीआई ने कहा है कि शादी, मेडिकल इमरजेंसी या हायर एजुकेशन के लिए आप अपने खातों से अधिकतम 5 लाख रुपए निकाल सकते हैं।

यस बैंक की खराब वित्तीय हालत की वजह से आरबीआई ने यह मोरोटोरियम लागू किया है। आरबीआई इसके रीस्ट्रक्चरिंग की योजना बना रहा है।

एसबीआई ने 5 मार्च अपने बोर्ड को जानकारी दी थी कि वह यस बैंक में निवेश करना चाहता है। मोरोटोरियम की वजह से यस बैंक के ग्राहकों को दिक्कत हो रही है लेकिन आरबीआई ने कहा है कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है।

अब सवाल यह है कि अगर आपका यस बैंक में खाता है तो आपको क्या करना चाहिए। अगर आपके यस बैंक के अकाउंट से आपके घर की इएमआई या फिर कोई दूसरी किस्त कटती हो तो आपको क्या करना चाहिए।

ये भी पढ़ें...बैंक ग्राहकों को झटका: डूबने की कगार पर Yes Bank, निर्मला बोंलीं- न लें टेंशन

यस बैंक के खाताधारक इन बातों पर दें ध्यान

अगर आपने किसी दूसरे बैंक या किसी एनबीएफसी से लोन लिया है और उसकी किस्त यस बैंक से कटती है तो सबसे पहले अपने बैंक को इसकी जानकारी दें।

ऐसी खबरें आने के बावजूद आपकी इएमआई बंद नहीं होती है। यह मुमकिन है कि आपका बैंक इस मामले में कुछ महीने की राहत दे सकता है।

अगर आपका अकाउंट यस बैंक में है और लोन भी यस बैंक से ही लिया है तो बैंक आपके डिपॉजिट में से सबसे पहले अपनी किस्त काटेगा।

उसके बाद ही बाकी की रकम आप निकाल पाएंगे। अगर बैंक अकाउंट में किस्त के बराबर या उससे कम फंड है तो आप पैसा नहीं निकाल सकते हैं।

अगर आपका यस बैंक का अकाउंट SIP और म्यूचुअल फंड से जुड़ा है और आपका कोई रीडम्पशन (SIP बेचकर मिलने वाला पैसा) आने वाला है तो क्या करेंगे?

इस मामले में म्यूचुअल फंड ने मदद के लिए आगे आए हैं। कई फंड हाउस ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह अपने कस्टमर्स की हेल्प के लिए आगे आ रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि अगर कस्टमर अपना बैंक बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर यस बैंक की जगह किसी दूसरे बैंक से आप अपना अकाउंट लिंक करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी जीरोधा ने भरोसा दिलाया है कि शेयर बेचने के बाद वह उसी अकाउंट में पैसा डालेगा जिसमें ग्राहक चाहेंगे ताकि उनका पैसा यस बैंक में ना फंसे।

Yes Bank पर तकरार शुरू, राहुल से ओवैसी तक सभी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

कोटक एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर ने दी ये सलाह

कोटक एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने भी ट्वीट करके कहा है कि जिन ग्राहकों के पास यस बैंक का अकाउंट है, अगर वो निवेश बेचने के बाद किसी और बैंक खाते में पैसा चाहते हैं तो उन्हें वहां मिल सकता है।

सैलरी अकाउंट हो तो क्या करें

अगर यस बैंक में आपकी सैलरी अकाउंट है तो आप सबसे पहले अपने HR को यह जानकारी दें कि आपकी अगली सैलरी उस खाते में ना डाली जाए।

आप अपनी कंपनी से बात करके किसी दूसरे बैंक का अकाउंट सैलरी के लिए दे सकते हैं।

अगर आपने किसी दूसरे बैंक या किसी एनबीएफसी से लोन लिया है और उसकी किस्त यस बैंक से कटती है तो सबसे पहले अपने बैंक को इसकी जानकारी दें, ऐसी खबरें आने के बावजूद आपकी इएमआई बंद नहीं होती है, यह मुमकिन है कि आपका बैंक इस मामले में कुछ महीने की राहत दे सकता है।

अगर आपका अकाउंट यस बैंक में है और लोन भी यस बैंक से ही लिया है तो बैंक आपके डिपॉजिट में से सबसे पहले अपनी किस्त काटेगा।

उसके बाद ही बाकी की रकम आप निकाल पाएंगे. अगर बैंक अकाउंट में किस्त के बराबर या उससे कम फंड है तो आप पैसा नहीं निकाल सकते हैं।

कस्टमर्स की हेल्प के लिए आगे आ रहे फंड हाउस

अगर आपका यस बैंक का अकाउंट एसआईपी और म्यूचुअल फंड से जुड़ा है और आपका कोई रीडम्पशन (एसआईपी बेचकर मिलने वाला पैसा) आने वाला है तो क्या करेंगे? इस मामले में म्यूचुअल फंड मदद के लिए आगे आए हैं।

कई फंड हाउस ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह अपने कस्टमर्स की हेल्प के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कस्टमर अपना बैंक बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं।

इसका मतलब है कि अगर यस बैंक की जगह किसी दूसरे बैंक से आप अपना अकाउंट लिंक करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

एक और बैंक पर गिरी गाज: खाताधारकों को लगा झटका, नहीं निकाल सकेंगे इतने रूपये



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story