×

कूदा शेर के बाड़े में! फिर जो हुआ उसे देख कर डर के मारे कांप उठेंगे आप, ये रहा वीडियो

दिल्ली के चिड़ियाघर में एक शख्स शेर के बाड़े में कूदकर उसके सामने जा खड़ा हो गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि शेर ने

Shreya
Published on: 24 Aug 2023 8:20 PM IST
कूदा शेर के बाड़े में! फिर जो हुआ उसे देख कर डर के मारे कांप उठेंगे आप, ये रहा वीडियो
X
कूदा शेर के बाड़े में! फिर जो हुआ उसे देख कर डर के मारे कांप उठेंगे आप, ये रहा वीडियो

नई दिल्ली: दिल्ली के चिड़ियाघर में एक शख्स शेर के बाड़े में कूदकर उसके सामने जा खड़ा हो गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि शेर ने उस शख्स को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने बाड़े से बाहर निकाल लिया है।

यह भी पढ़ें: 13 तोतों को कोर्ट पहुंचे देख सभी के उड़ गए होश, ये है पूरा मामला

जानबूझ कर बाड़े में कूदा शख्स-

जानकारी के मुताबिक, शख्स बाड़े में जानबूझ कर कूदा था। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने उस शख्स को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी और बाड़े में कूद गया। वो शेर के पास जाकर बैठ गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो लगभग एक मिनट तक बाड़े में खड़ा रहा और फिर शेर के सामने बैठ गया। इस दौरान शेर ने कोई हरकत नहीं की, बाद में शेर पास आकर उस शख्स को सूंघ भी रहा था।



सुरक्षाकर्मियों ने बचाई जान-

इसे देख सुरक्षाकर्मी भी आनन फानन में बाड़े में कूद गए और युवक की जान बचा ली। बताया जा रहा है कि ये युवक मानसिक रुप से कमजोर है। पुलिस इस शख्स को थाने लेती गई और उससे पूछताछ जारी है। मामले में डीसीपी (साउथईस्ट) ने बताया कि, 28 वर्षीय शख्स का नाम रेहान खान है और वो बिहार का रहनेवाला है।

यह भी पढ़ें: महिलाओं ने आईएएस के हाथों में पहना दी चूड़ी और साड़ी, वजह कर देगी हैरान

Shreya

Shreya

Next Story