×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस खिलाड़ी ने खोला बड़ा राज, बताया- ऐसे सीखा मैदान पर संयमित होना

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल शतरंज में भी मास्टर है। रविवार को चेस डॉट कॉम द्वारा आयोजित आनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने कहा कि इसी खेल ने उन्हें क्रिकेट के मैदान पर संयमित होना सिखाया। पूर्व राष्ट्रीय अंडर-12 शतरंज चैम्पियन चहल

suman
Published on: 6 April 2020 10:40 AM IST
इस खिलाड़ी ने खोला बड़ा राज, बताया- ऐसे सीखा मैदान पर संयमित होना
X

चेन्नई क्रिकेटर युजवेंद्र चहल शतरंज में भी मास्टर है। रविवार को चेस डॉट कॉम द्वारा आयोजित आनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने कहा कि इसी खेल ने उन्हें क्रिकेट के मैदान पर संयमित होना सिखाया। पूर्व राष्ट्रीय अंडर-12 शतरंज चैम्पियन चहल ने विश्व युवा शतरंज चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था और वह विश्व शतरंज महासंघ की वेबसाइट में भी शामिल है। उनकी ईएलओ रेटिंग 1956 है।

यह पढ़ें...चर्चा में PM की ड्रेस, लोगों ने कहा-East or West, मोदी इज बेस्ट

धैर्य रखकर बल्लेबाज को आउट

चहल ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता और अंतरराष्ट्रीय मास्टर राकेश कुलकर्णी से बातचीत की। उन्होंने कहा कि शतरंज ने मुझे संयम रखना सिखाया। क्रिकेट में भले ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो, लेकिन शायद विकेट नहीं मिलें। उन्होंने कहा कि इसी तरह एक टेस्ट मैच में दिन में भले ही अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन विकेट नहीं मिले हों लेकिन आपको अगले दिन वापस आकर गेंदबाजी करनी होती है इसलिए आपको संयमित होने की जरूरत होती है। शतरंज ने इसमें मेरी काफी मदद की है। मैंने धैर्य रखकर बल्लेबाज को आउट करना सीखा।

यह पढ़ें...घर-घर जले 101 दीप: कोरोना को भगाने के लिए गाये गीत, ऐसे दिखा लोगों में उत्साह

इस वजह से क्रिकेट चुना

चहल भारत के लिए 52 वनडे और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है। उन्होंने कहा, ‘मुझे शतरंज और क्रिकेट के बीच चयन करना था। अपने पापा से बात की और उन्होंने कहा कि तुम्हारी मर्जी है। मेरी क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी थी तो मैंने इसे चुना।’

अगर आईपीएल हो रहा होता तो वह विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में खेल रहे होते, लेकिन अभी वह लॉकडाउन के समय में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे परिवार के साथ समय बिताने का ज्यादा समय नहीं मिलता। कई साल के बाद मैं घर पर हूं। मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं। यह अच्छा और नया अनुभव है।

यह पढ़ें...कोरोना की वजह से बंद हुई एयरलाइंस, कर्मचारियों पर मंडराया ये बड़ा संकट

इस समय में नयी चीजें सीखें

उन्होंने कहा कि उनके आदर्श महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न हैं और जब भी संभव होता है वह शतरंज देखते हैं और ऑनलाइन गेम खेलते हैं। चहल ने इंग्लैंड में 2019 विश्व कप में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के विकेट को अपने सर्वश्रेष्ठ विकेट में से एक करार दिया। उन्होंने कहा, ‘यह मेरा पहला विश्व कप था। मैंने फाफ को आउट किया जो बड़े मैच में बड़ा विकेट था।’

उन्होंने साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील की ताकि कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद मिले। लोगों से कहा- आप पढ़ सकते हो, डांस सीख सकते हो, खाना बनाना सीख सकते हो, इस समय में नयी चीजें करना सीखिए।’



\
suman

suman

Next Story