Karnataka Election 2023: कर्नाटक में PM मोदी ने 'The Kerala Story' का किया जिक्र, बोले- आतंकियों के साथ खड़ी है कांग्रेस

PM Modi Invokes The Kerala Story: प्रधानमंत्री मोदी ने बेल्लारी रैली में फिल्म 'द केरला स्टोरी' का जिक्र किया। उन्होंने कहा, आतंकी साजिश पर बनी फिल्म की इन दिनों काफी चर्चा है।

Aman Kumar Singh
Published on: 5 May 2023 3:23 PM GMT (Updated on: 5 May 2023 3:44 PM GMT)
Karnataka Election 2023: कर्नाटक में PM मोदी ने The Kerala Story का किया जिक्र, बोले- आतंकियों के साथ खड़ी है कांग्रेस
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social Media)

PM Modi Invokes The Kerala Story: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (05 मई) को कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बेल्लारी (PM Modi at Bellary) पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। पीएम मोदी बोले, 'आजकल द केरला स्टोरी की खूब चर्चा हो रही है। खूबसूरत राज्य केरल में क्या हुआ? फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है। प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस को देखिए, ये लोग आतंकियों के साथ खड़े हैं। फिल्म पर रोक लगाने की कोशिश में हैं। जब मैं कांग्रेस को ऐसा करते देखता हूं, तो मुझे आश्चर्य होता है।

प्रधानमंत्री ने बेल्लारी रैली को 'जय बजरंग बली' उद्घोष के साथ शुरू किया। जनसभा में मौजूद लोगों ने भी नारे लगाए। अपने भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस को चौतरफा घेरते हुए कहा, कि चुनाव जीतने के लिए ये पार्टी पैसों के जरिए झूठे 'नैरेटिव' गढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने 'द केरल स्टोरी' का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस चाहती है कि 'द केरल स्टोरी' फिल्म को बैन कर दिया जाए। लेकिन, जनता सब समझ रही है। लोगों को कांग्रेस से सतर्क रहने की जरूरत है।'

'आतंकी साजिश' की कोई आहट नहीं होती

'द केरला स्टोरी' का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, 'बम-बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है, मगर समाज को भीतर से खोखला करने की 'आतंकी साजिश' की कोई आहट नहीं होती। अदालत तक ने आतंक के इस स्वरूप पर चिंता जाहिर की है।'

आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई से कांग्रेस के पेट में दर्द
प्रधानमंत्री ने कहा,' कर्नाटक को बीजेपी सरकार ने देश का नंबर-1 राज्य बनाने की हर संभव कोशिश की। इसके लिए कानून-व्यवस्था प्रमुख मुद्दा है। इस दक्षिणी राज्य का आतंकवाद से मुक्त रहना उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा, बीजेपी हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाती रही है। लेकिन, जब भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होती है, कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है।'
सूडान संकट का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण में सूडान संकट और वहां से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'अभी सूडान में गृहयुद्ध (Civil War in Sudan) की स्थिति है। कहीं से गोली चलती थी, बम फूटता था, घरों से बाहर निकलना मुश्किल था। हजारों भारतीय भाई-बहन सूडान में फंस गए थे, उसमें हमारे कर्नाटक के भी सैकड़ों भाई-बहन थे। उन्हें हमारी सरकार ने सुरक्षित बाहर निकाला।'
आज ही सिनेमाघरों में लगी 'The Kerala Story'

आपको बता दें, 'द केरला स्टोरी' आज रिलीज हुई है। देशभर के सिनेमाघरों में आज से प्रदर्शित इस फिल्म पर काफी विवाद हुआ है। फिल्म को बैन करने की भी मांग अब भी उठ रही है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी , लेकिन, कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से हाईकोर्ट जाने को कहा। केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने ये भी कहा कि, 'फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नजर नहीं आया।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story