×

Bakrid 2023 Wishes: बकरीद की मुबारकबाद के सन्देश भेजें अपने करीबियों को, ईद अल-अधा की दें बधाइयाँ

Bakrid 2023 Wishes: आज हम आपके लिए कुछ बकरीद की शुभकामनाएं और संदेश लेकर आये हैं जो आप अपने परिवार और दोस्तों के सतह शेयर कर सकते हैं।

Shweta Shrivastava
Published on: 22 Jun 2023 8:51 AM IST
Bakrid 2023 Wishes: बकरीद की मुबारकबाद के सन्देश भेजें अपने करीबियों को, ईद अल-अधा की दें बधाइयाँ
X
Bakrid 2023 Wishes (Image Credit-Social Media)

Bakrid Wishes: 2023 में, बकरीद या ईद अल-अधा भारत में बुधवार, 29 जून को मनाया जायेगा। इस दिन लोग मस्जिदों में इबादत करते हैं और अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताते हैं। इसे 'बलिदान के पर्व' के रूप में भी जाना जाता है, ये त्योहार इब्राहिम द्वारा अल्लाह के लिए अपने बेटे की कुर्बानी देने के कार्य को याद करता है। दिन का मुख्य आकर्षण विशेष रूप से तैयार व्यंजन हैं जो लोग परिवार और दोस्तों के साथ शेयर किए जाते हैं।

बकरीद की शुभकामनाएं और संदेश

बकरीद या ईद अल-अधा सभी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है, जो ज़ु अल-हिbakज्जा के महीने में दसवें दिन मनाया जाता है। कई मुस्लिम समुदायों में, ये उत्सव तीन दिनों तक चलता है। आज हम आपके लिए कुछ बकरीद की शुभकामनाएं और संदेश लेकर आये हैं जो आप अपने परिवार और दोस्तों के सतह शेयर कर सकते हैं।

तेरे आशियाने में खुदा खुशियों के चाँद खिलाये,
दुआ है मेरी ईद उल अधा पर कि
तू अपने जीवन में हर सफलता पाये।
Bakrid Mubarak 2023

आज के दिन क्या बादलों की घटा छाई हैं,
चारों ओर खुशियों की फिजा छाई हैं,
ईद उल अधा आई है
तो मेरी तरफ से तुम्हें ढेर सारी बधाई है।

फूलों की तरह खिलते रहो तुम
सदा अल्लाह की नफ्जों में खोये रहो तुम,
हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी
अल्लाह से ऐसी दुआ करते है हम।

मैं आपको और आपके परिवार को ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

अल्लाह आपकी सभी प्रार्थनाओं को स्वीकार करे और आपके सभी दोषों को क्षमा करे। ईद मुबारक!

खुदा की रहमत में रह
अल्लाह की याद में खो जा,
प्यार भरा रहे जीवन में
कुबूल हो तेरा हर नमाज और रोजा।
Happy Bakra Eid 2023

आज जश्न मनाने का दिन आया है
खुशियों का चाँद हम पर मंडराया है,
ऐ खुदा खुश रखना हमें
हमने बड़े उत्साह से ईद मनाने का प्लान बनाया है।
Happy Bakrid 2023 to Everyone!

खुशियों के भँवरे तुम्हारे जीवन में गुनगुनाये,
मेहनत करो इतनी कि
सारे जहाँ में तुम्हारा नाम छाये,
दुआ है मेरी अल्लाह से
वो तुम्हारे लिए अनंत बरखत लाये।

अल्लाह दे ऐसा आशीर्वाद कि
तुम्हारे जीवन में सुख समृद्धि छाएं,
मेरी तरफ से तुम्हें बकरीद 2023 की
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

सूरज की किरणें और सितारों की बहार,
चांद की चांदनी और तेरा प्यार,
हर पल खुशहाल रहो तुम,
मुबारक हो तुम्हें बकरीद का त्यौहार।

जो बताये है मार्ग अल्लाह ने
उन्हीं पर चलोगे सदा,
रहमत रखोगे खुदा पर
कभी न आएगी जीवन में विपदा।
Happy Bakrid Mubarak 2023 to You



Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story