×

Daily Lifestyle: क्या आपके घर पर पड़े हैं ये बेकार डिब्बे या बॉटल्स, दीजिये इन्हे नया रूप, फॉलो करिये ये टिप्स

Best Out Of Waste Ideas: अगर हम आपको कुछ ऐसा यूनिक बनाने के लिए इन पुराने पड़े डब्बों और बॉटल्स का यूज़ बताये तो आप ज़रूर इन्हे ट्राय करना चाहेंगे।

Shweta Shrivastava
Published on: 9 Aug 2023 10:37 AM IST
Daily Lifestyle: क्या आपके घर पर पड़े हैं ये बेकार डिब्बे या बॉटल्स, दीजिये इन्हे नया रूप, फॉलो करिये ये टिप्स
X
Best Out Of Waste Ideas (Image Credit-Social Media)

Best Out Of Waste Ideas: आपके घर में अक्सर पुराने बेकार डब्बे या बॉटल्स इकट्ठा हो जाते होंगे। ऐसे में या तो इन्हे आप फेंक देते होंगे या फिर कबाड़ में ओने पौने दाम में बेचने की सोचते होंगे। लेकिन अब कबाड़ी वाले भी इन बॉटल्स का कोई दाम नहीं लगाते तो मजबूरी में इन्हे आपको कूड़े में ही फेकना पड़ता होगा। लेकिन अगर हम आपको कुछ ऐसा यूनिक बनाने के लिए इन पुराने पड़े डब्बों और बॉटल्स का यूज़ बताये तो आप ज़रूर इन्हे ट्राय करना चाहेंगे। ये न सिर्फ इस कबाड़ को इस्तेमाल में लाएगा बल्कि आपके घर को भी खूबसूरत बनाएगा।

घर ने इन बेकार पड़े सामानों से बनाइये कुछ यूनिक

बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट बनाने का मतलब उन वस्तुओं उपयोग में लाना और कुछ नया बनाना है जिन्हें हम ज़्यादातर फेंक देते हैं। घरेलू सामानों को फेंकने के बजाय उनसे आप कुछ रचनात्मक और सजावटी घरेलू सजावट की वस्तुएं बनाकर उनका सर्वोत्तम उपयोग कर सकते हैं। हमारे नियमित घरेलू सामानों में पुराने अखबार, इस्तेमाल की हुई बोतलें, खाली टिन के डिब्बे, कार्डबोर्ड बॉक्स, नारियल के गोले और प्लास्टिक की बोतलें शामिल हैं। ये सभी वस्तुएं हर घर में आसानी से पाई जा सकती हैं और इन्हें अक्सर कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है। लेकिन आज हम आपको इनसे कुछ काम की और डेकोरेटिव चीज़ें बनाना बताने जा रहे हैं।

कांच की बोतलों का ऐसे करें इस्तेमाल

कांच की बोतलें हर घर में सबसे अधिक पाई जाने वाली वस्तु हैं। खाली शराब की बोतलें, इस्तेमाल की हुई दूध की बोतलें, केचप की बोतलें या पुरानी कांच की पानी की बोतलें अक्सर बिना सोचे-समझे हम फेंक देते हैं। इसके बजाय, उनसे कुछ सस्ते और बेकार घरेलू सजावट के सामान बनाए जा सकते हैं। उन्हें टेबल लाइट, फूलदान, लाइट्स लगाकर सजाया जा सकता है, या मोमबत्ती स्टैंड के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। अगर आपके घर में सुंदर और अनोखी कांच की बोतलें पड़ी हैं, तो उनका उपयोग करने कई तरीके मौजूद हैं।

लैंप और कैंडल स्टैंड

कुछ कांच के जार पुराने कॉफी कंटेनर, जैम की बोतलें, अचार या इत्र की शीशियां भले ही हमे बेकार लगती हों लेकिन इनसे आप कुछ उपयोगी चीज़ भी बना सकते हैं। इन कांच की बोतल को स्प्रे पेंटिंग, स्टेंसिल ड्राइंग और फैब्रिक पेंटिंग करके भी आप घर के लिए कुछ डेकोरेटिव आइटम्स बना सकती हैं। जार के बाहरी हिस्से को सजाने के लिए मोतियों, रिबन, सीपियों और ग्लिटर का उपयोग किया जा सकता है। आप इन्हें टीलाइट कैंडल होल्डर के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं और अपने घर के सौंदर्य को बढ़ा सकते हैं।


प्लास्टिक बोतल वर्टिकल गार्डन

प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग आप कई तरह की चीज़ें बनाने में कर सकते हैं। जैसे घर में प्लास्टिक की बोतलों के अंदर पौधे आसानी से लगाए जा सकते हैं। प्लास्टिक की बोतलों को आधा काटें और उन्हें रचनात्मक दिखाने के लिए अपनी पसंद के अनुसार पेंट करें। विभिन्न आकृतियों और आकारों की प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग करके, आप अपनी बालकनी या रसोई के बाहर इन्हे रखा जा सकता है। जिससे आप एक छोटा सा प्लांटर बना सकते हैं। इसके लिए आप इसकी सतह पर जल निकासी के लिए एक छोटा सा छेद बनाएं और मिट्टी डालें और कुछ छोटे पौधों को लगाएं।



Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story