×

होममेड चारकोल फेशियल: 15 मिनट में करें तैयार, बेदाग चेहरा, मिलेगी खूबसूरत त्वचा

होममेड फेशियल करने के लिए आप चारकोल का यूज़ कर सकते हैं। बाजार में आपको एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर मिल जाएगा। लेकिन आप घर पर अपने तरीके से भी चारकोल पाउडर तैयार कर सकते हैं।

Roshni Khan
Published on: 1 March 2021 10:31 AM IST
होममेड चारकोल फेशियल: 15 मिनट में करें तैयार, बेदाग चेहरा, मिलेगी खूबसूरत त्वचा
X
होममेड चारकोल फेशियल: 15 मिनट में करें तैयार, बेदाग चेहरा, मिलेगी खूबसूरत त्वचा (PC: social media)

लखनऊ: आज-कल मौसम में काफी बदलाव हो रहा है, जिसका असर अपने चेहरे पर पड़ रहा है। जिसको देखते हुए हमें अपने चेहरे का खास ध्यान रखना है। ऐसे में आप टाइम-टाइम पर फेशियल करवाते रहिये ताकि आपकी स्किन अच्छी और बेहतर दिखे। फेशियल से आपका चेहरा डीप क्लीान हो जाता है और चेहरे पर निखार भी आ जाता है। अगर आप चेहरे पर नैचुरल ग्लोा देखना चाहते हैं तो आप घरेलू चीजों से भी फेशियल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा: फिर लगा झटका, जानें आपके शहर का नया LPG रेट

होममेड फेशियल करने के लिए आप चारकोल का यूज़ कर सकते हैं

होममेड फेशियल करने के लिए आप चारकोल का यूज़ कर सकते हैं। बाजार में आपको एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर मिल जाएगा। लेकिन आप घर पर अपने तरीके से भी चारकोल पाउडर तैयार कर सकते हैं। जिसके लिए आपको बादाम, नीम की लकड़ी या फिर तुलसी की लकड़ी को जला कर उसका पाउडर बनाना होगा और उससे फेशियल किया जा सकता है। घर पर 15 मिनट में होममेड चारकोल फेशियल करने के लिए आपको कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करना है। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो स्टेप्स।

फेस क्ली्निंग

फेशियल का सबसे पहला स्टेकप होता है फेस क्ली निंग। फेस क्ली निंग से स्किन पोर्स खुल जाते हैं, जिससे उनमें फंसी गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है।

सामग्री

1 बड़ा चम्मगच एलोवेरा जेल

1 छोटा चम्मगच चारकोल पाउडर

कैसे करें इस्तेमाल

एलोवेरा जेल आप बाजार से भी खरीद सकते हैं और घर में लगे एलोवेरा के पेड़ की पत्तीे को तोड़ कर उससे फ्रैश जेल भी निकाल सकते हैं। अगर आपको एलोवेरा जेल डायरेक्ट त्वीचा पर लगाने से स्किन की परेशानी होती है तो आप इसे पानी में मिलाकर फिर चेहरे पर लगाएं। एलोवेरा जेल में आप चारकोल पाउडर मिला लें और इस मिश्रण से चेहरे को क्ली न करें।

चारकोल फेस स्क्र बिंग

चेहरे की मसाज करने के बाद फेशियल की अगली कड़ी में फेस स्क्ररबिंग आती है। आप होममेड स्क्र ब बनाने के लिए भी चारकोल पाउडर का इस्तेंमाल कर सकते हैं।

सामग्री

1 छोटा चम्मबच शहद

1 छोटा चम्मबच चारकोल पाउडर

1 छोटा चम्मबच चीनी

कैसे करें इस्तेमाल

एक बाउल में शहद, चारकोल पाउडर और चीनी मिक्स करें।

अब इस मिश्रण से चेहर को स्क्राब करें।

आप चाहें तो चीनी की जगह नमक का इस्तेकमाल भी कर सकते हैं।

2 मिनट से ज्याजदा फेस को स्क्रेब न करें।

होममेड चारकोल फेस पैक

सामग्री

1 बड़ा चम्म च एलोवेरा जैल

1 छोटा चम्म‍च क्लेज

1 छोटा चम्ममच चारकोल पाउडर

1 बड़े चम्ममच पानी

ये भी पढ़ेंः:नेता अगवा: पार्टी मीटिंग मे होना था शामिल, सरेआम अपहरण से पटना में हड़कंप

कैसे करें इस्तेमाल

-सबसे पहले एक बाउल में क्लेी और चारकोल पाउडर लें।

-अब इस मिश्रण में एलोवेरा जेल और पानी डालें।

-अब इसे अच्छी तरह से मिक्सी करें और चेहरे पर लगा लें।

-5 मिनट में इस पैक को चेहरे से साफ कर लें।

-आपको बता दें कि क्लेप और चारकोल दोनों ही बहुत जल्दीप सूख जाते हैं। इसलिए इस होममेड चारकोल फेस पैक को ज्यालदा देर चेहरे पर लगा कर न रखें।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story