TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Happy Krishna Janmashtami Wishes: कृष्ण जन्माष्टमी पर भेजिए अपने रिश्तेदारों और करीबियों को ये शुभकामना सन्देश

Happy Krishna Janmashtami Wishes: आज हम आपके लिए कुछ जन्माष्टमी के शुभकामना सन्देश लेकर आये हैं जिन्हे आप सभी को भेज सकते हैं।

Shweta Shrivastava
Published on: 6 Sept 2023 7:23 AM IST
Happy Krishna Janmashtami Wishes: कृष्ण जन्माष्टमी पर भेजिए अपने रिश्तेदारों और करीबियों को ये शुभकामना सन्देश
X
Happy Krishna Janmashtami Wishes (Image Credit-Social Media)

Happy Krishna Janmashtami Wishes: इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 6 और 7 सितम्बर को मनाई जा रही है। ऐसे में कान्हा के जन्मोत्सव पर आप अपने सगे सम्बन्धियों, दोस्तों और करीबी लोगों को शुभकनमा सन्देश भेज सकते हैं। पूरे देश में जहाँ ये उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा वहीँ आप भी इस दिन को पूरी श्रद्धा के साथ मनाइये और भगवान् की आराधना करते हुए सभी को इस दिन की बधाइयाँ भेजिए। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जन्माष्टमी के शुभकामना सन्देश लेकर आये हैं जिन्हे आप सभी को भेज सकते हैं।

जन्माष्टमी के शुभकामना सन्देश

तेरी भक्ति में रंग गई मै!
भूल के जग – संसार
हे मनोहर! ये कैसी तेरी लीला
की हो गया सब खुशहाल
Happy Janmashtami

धुम मची है कौने-कौने में,
कृष्ण आए हैं फ़िर से टोली में।।
फिर माखन की चोरी होंगी,
गोपियों संग हंसी ठिठोली होगी।।
अपनी धुन में हम सबको नचाएंगे,
कान्हा राधा संग महारास रचाएंगे।।
हर घर उत्सव जन्माष्टमी का मनाएगा।।
श्रीकृष्णजन्माष्टमी की
हार्दिक शुभकामनाएं।

मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर,
वो नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुःख हरने वाला,
मुरली मनोहर आने वाला है।
राधे राधे
जन्माष्मी बकी हार्दिक शुभकमनाएं

देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी है
माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी ,
वो दे तुम्हे दुनियां भर की खुशियां सारी
Happy Janmashtami

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी

मधुर बांसुरी की मोहक धुन से,
सबके मन को हरने वाले….
आज धिनक धिन नाच रहे,
जन्मदिन पे तेरे चाहने वाले।।

आज हर घर मे कृष्ण पूजा है।
जय हो नंद बाबा के लाल की
जिनकी वजह से हर चेहरा आज खुश हुआ है।
Happy Janmashtami

जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.
हैप्पी जन्माष्टमी ( Happy Janmashtami )

यशोदा नंदन कृष्ण कन्हैया,
गोपियों संग रास रचैया…
तेरी लीला सब मन भावे,
युग युग तेरी महिमा गावे…!!
Happy Janmashtami

मिसरी से मीठे नंदलाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल.
जन्‍माष्‍टमी के इस पावन अवसर
पर दिल खोलकर जय श्रीकृष्‍णा बोल.



\
Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story