×

Clean Helmet : अपने गंदे हेलमेट को पांच मिनट में करें साफ, न रहेगी कोई बदबू न ही कोई दाग

Clean Helmet Easily at Home: आज जो हैक्स हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपके हेलमेट को बस 5 मिनट में नए जैसा बना देगा। इसके लिए आपको हमारे कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। आइये जानते हैं कैसे आप अपने हेलमेट को आसानी से साफ़ कर सकते हैं।

Shweta Shrivastava
Published on: 5 Aug 2023 7:11 PM IST
Clean Helmet : अपने गंदे हेलमेट को पांच मिनट में करें साफ, न रहेगी कोई बदबू न ही कोई दाग
X
Clean Helmet  Easily at Home (Image Credit-Social Media)

Clean Helmet Easily at Home: आप अपना हेलमेट रोज़ाना इस्तेमाल करते होंगे जिसकी वजह से उसमे धूल और गंदगी भर जाती है। लेकिन हेलमेट को साफ़ करना आपको काफी टेडी खीर लगता होगा लेकिन आज जो हैक्स हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपके हेलमेट को बस 5 मिनट में नए जैसा बना देगा। इसके लिए आपको हमारे कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। आइये जानते हैं कैसे आप अपने हेलमेट को आसानी से साफ़ कर सकते हैं।

गंदे हेलमेट को पांच मिनट में करें साफ़

आप अपनी बाइक या स्कूटी को तो साफ कर लेते हैं लेकिन जब बात हेलमेट को साफ़ करने की आती है तो ऐसे में ये काफी कठिन काम लगने लगता है। साथ ही इसी रोज़ साफ़ करना भी आसान नहीं है। वहीँ आज हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप महज़ 5 साफ़ कर लेंगे।

1 . डिटर्जेंट से करें हेलमेट को साफ़

इसके लिए आपको सबसे पहले एक बड़ी बाल्टी लेनी होगी जिसमे आप पानी और चार से पांच छोटा चम्मच डिटर्जेंट को डाल दें। इसके बाद इसमें वाशिंग सोडा का दो चम्मच डाल दें अब आप इस मिश्रण को अच्छे से पानी में मिक्स कर लें। हेलमेट के मिश्रण को निकाल लें और उसे इस पानी में डाल दें। इसके बाद थोड़ी देर इसे भीगे रहने दें और फिर निकाल दें। अब इसे सुखा लें। इससे हेलमेट आसानी से साफ़ हो जायेगा।


2) टूथब्रश से करें अपने हेलमेट को साफ़

टूथब्रश से भी आप अपने हेलमेट को साफ़ कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले थोड़ा सा शैम्पू किसी पुराने टूथब्रश में लगाना होगा इसके बाद आप टूथब्रश से हेलमेट के ऊपर वाले हिस्से की अच्छे से सफाई कर लें। इसके अलावा आप स्पंज से भी इसकी सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको दो चम्मच डिटर्जेंट के साथ पानी को मिक्स करना होगा और स्पंज को इसमें डुबोना होगा। इसके बाद आप इससे हेलमेट के ऊपर वाले भाग की सफाई आसानी से कर सकते हैं।

3) . हेलमेट के फोम पैडिंग की ऐसे करें सफाई

हेलमेट का सबसे ज़रूरी हिस्सा इसका फोम पैड होता है जो आसानी से साफ़ नहीं होता है और सूखने में भी इसको समय लगता है। तो ऐसे में आप इसे साफ़ करने के लिए होममेड स्प्रे बनाकर इसे साफ़ कर सकते हैं। आइये लिए हमे क्या क्या चाहिए होगा। सबसे पहले आपको व्हाइट विनेगर की ज़रूरत होगी जिसमे आप कुछ बूँदें नींबू की डाल दें। इसके बाद इसे आप अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे स्प्रे बोतल में डाल लें अब इसे फोम पैडिंग पर छिड़क दें। जिससे फोम पैडिंग की बदबू निकल जाएगी। साथ ही आपका हेलमेट भी साफ़ हो जायेगा।

इन टिप्स से आप अपने हेलमेट की आसानी से सफाई कर सकते हैं और ये बस 5 मिनट में ही आपके हेलमेट को साफ़ कर देता है।



Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story