IAS Tina Dabi: मैटरनिटी लीव पर गईं आईएएस ऑफिसर टीना डाबी की ज़िन्दगी में आये कई उतार चढ़ाव, 13 साल छोटी हैं अपने पति से

IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी मोस्ट पॉपुलर आईएएस में से एक है। फिलहाल इस समय उनके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं दरअसल वो जल्द माँ बनने वाली हैं।

Shweta Shrivastava
Published on: 15 July 2023 2:16 AM GMT
IAS Tina Dabi: मैटरनिटी लीव पर गईं आईएएस ऑफिसर टीना डाबी की ज़िन्दगी में आये कई उतार चढ़ाव, 13 साल छोटी हैं अपने पति से
X
IAS Tina Dabi (Image Credit-Social Media)

IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी मोस्ट पॉपुलर आईएएस में से एक है। फिलहाल इस समय उनके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं दरअसल वो जल्द माँ बनने वाली हैं। जिसके चलते उन्होंने राजस्थान सरकार को मैटरनिटी लीव के लिए लेटर लिखा था। उनके लीव पर जाने से जैसलमेर के कलेक्टर का पद खाली हो गया है।

उतार चढ़ाव से भरी है IAS ऑफिसर टीना डाबी की ज़िन्दगी

साल 2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी अक्सर सुर्ख़ियों में रहतीं हैं। वो पहली रैंक हासिल करने वाली अनुसूचित जाति (एसटी) महिला है। उन्होंने शुरू से आईएएस अफ़सर बनने का सपना देखा था। जिसके चलते उन्होंने स्नातक के पहले वर्ष में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। जिस समय टीना डाबी ने Indian Administrative Service में टॉप किया था तब उनकी उम्र महज़ 21 वर्ष थी।

टीना डाबी अपनी प्रोफेशनल लाइफ सर ज़्यादा अपनी पर्सोनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहतीं हैं। वहीँ वो अपने दूसरे पति से 13 साल छोटीं हैं। आपको बता दें कि टीना को अपने आईएएस के बैच मेट आईएएस अतहर आमिर खान से ट्रेनिंग के दौरान ही प्यार हो गया था। दोनों ने एक दूसरे को लगभग दो साल डेट किया इसके बाद दोनों ने 20 मार्च 2018 को कोर्ट मैरिज कर ली थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए। साल 2021 में दोनों का ऑफिशियल डिवोर्स हो गया।

इसके बाद टीना डाबी ने दूसरी शादी की आईएएस डॉ प्रदीप गावंडे से। वो 2013 बैच के आईएएस हैं। डॉ प्रदीप गावंडे टीना से 13 साल बड़े हैं। दोनों 22 अप्रैल 2022 को जयपुर में शादी के बंधन में बंध गए थे। वहीँ अब दोनों पेरेंट्स बनने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि टीना डाबी का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में 9 नवंबर 1993 को हुआ था। लेकिन सातवीं तक पढ़ने के बाद टीना और उनका परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया था। उनके पिता जसवंत सिंह डाबी BSNL के जरनल मैनेजर थे। जबकि उनकी माँ हिमानी डाबी जी एक पूर्व Indian Engineering Service (IAS) अधिकारी रहीं हैं। टीना डाबी की एक छोटी बहन है जिनका नाम रिया डाबी है। वो भी एक आईएएस अधिकारी हैं।

Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story