×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jaya Kishori Motivation: कथावाचक जया किशोरी जी ने बताया कि ठोकर खाने के बाद अब संभल जाइये

Jaya Kishori Motivational Thoughts: आइये जानते हैं कि किशोरी जी अपने भक्तो को क्या क्या बात बताती हैं जिससे वो सच्चे मार्ग और प्रभु के भजन में लीन रह सकें।

Shweta Shrivastava
Published on: 25 Aug 2023 8:40 AM IST
Jaya Kishori Motivation: कथावाचक जया किशोरी जी ने बताया कि ठोकर खाने के बाद अब संभल जाइये
X
Jaya Kishori Motivational Thoughts (Image Credit-Social Media)

Jaya Kishori Motivational Thoughts: कथावाचक जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं उनके भक्त हर आयु वर्ग के लोग हैं। उनके द्वारा बताये सच्चे मार्ग पर चलकर लोग अपने जीवन में सफलता हासिल कर रहे हैं। जया जी के अनुसार मनुष्य के कर्मों का फल उसे इसी जीवन में उसे भोगना ही पड़ता हैं फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा। उनके सकारात्मक विचार लोगों को जीवन की नई दिशा की ओर ले जाते हैं। आइये जानते हैं कि किशोरी जी अपने भक्तो को क्या क्या बात बताती हैं जिससे वो सच्चे मार्ग और प्रभु के भजन में लीन रह सकें।

कथावाचक जया किशोरी के विचार

  • “जीवन का हर दिन हमारे लिए नया जन्‍म है, इसलिए पूरे उत्‍साह और खुशी से इसकी शुरुआत करें. साथ ही भगवान को इसके लिए धन्‍यवाद दें.”
  • “ठोकर रुकना नहीं सिखाता, बल्कि संभल कर चलना सिखाता है.”
  • “ज़िंदगी जीना सीखो, काटना नहीं.”
  • “लोगों से प्यार तो कब से करते आ रहे है । अब थोड़ा खुद से भी कर लेते है.”
  • “शौक़ दुनिया बदलने का रखते है, पर कोशिश खुद से भी नहीं करते.”
  • “मज़ाक़ उसे कहते है जब सुनने वाला और बोलने वाला दोनो हँसे, जिस मज़ाक़ में एक हँसें और दूसरे को तकलीफ़ हो उसे मज़ाक़ नहीं कहते.”
  • “सफलता प्राप्त करना बड़ी बात नहीं है, पर सफलता को सम्भाले रखना बड़ी बात है.”
  • “उन लोगों का साथ कभी मत छोड़ना जिन्होंने आपका हाथ तब पकड़ा था जब आप खुद अपनी मदद करने काबिल नहीं थे.”
  • “आपके इस्तेमाल किए हुए शब्द यह दर्शाते है की आपकी परवरिश कैसी हुई है.”
  • “अच्छी बातें करना ज़रूरी नहीं है, उन्हें निभाना ज़रूरी है.”
  • “अगर भगवान जो तुम चाहते हो वह नहीं दे रहा तो समझ जाना कुछ ऐसा मिलने वाला है जो तुम सोच भी नहीं सकते.”
  • “हर फ़ैसला अगर हम ही कर लेंगे तो फिर वक़्त क्या करेगा.”
  • “दूसरों की बुराई की वजह से अपने अंदर की अच्छाई को ख़त्म मत करो.”
  • “जो खो चुके उसे भूल जाओ और जो पाना चाहते हो उसे हासिल करने के लिए काम करो.”
  • “उड़ान हमेशा ऊँची रखो और नज़रें हमेशा नीची रखो.”
  • “तुमसे नहीं होगा, बस इस ही बात को पलटना है.”
  • “ज़िंदगी खूबसूरत है. तुम जीने की तो ठानो.”
  • “ऐसी शिक्षा किस काम की जो आपसे आपकी सरलता छीन ले.”
  • ज़िंदगी का दूसरा नाम परिवर्तन है. अब चाहे वो परिवर्तन आप मैं हो, आपके रिश्तों में हो, आपके काम में हो या संसार मैं हो. उसे अपनाना सीखो.
  • “हर ठोकर की यह चेतावनी है की अब संभल जाओ.”
  • “कुछ चीजें कभी नहीं बदलती जैसे माँ का प्यार, पिता की तुम्हारे लिए चिंता और पुराने सच्चे दोस्तों का साथ.”
  • “किसी और की पहचान बनने से अच्छा है, अपनी पहचान बनाना.”
  • “कभी मुश्किलें कभी ख़ुशियाँ, यही तो है जीवन की लड़ियाँ.”
  • “सत्य को तर्क की ज़रूरत नहीं होती.”
  • “वक्त अच्छा हो या बुरा, पकड़े तो फिसल जाता है, हौसला रखो दोस्त, सबका वक्त बदल जाता है.”
  • “ये जीवन आपको कई मौक़े देता है सुधरने के लिए, फ़ैसला हमेशा आपका होता है.”
  • “कुछ ऐसा करो की मरने के बाद भी लोग तुम्हें याद कर मुस्कुराए.”
  • “किसी की बुरी सोच पर अपना स्तर ना गिराए.”
  • “अगर कोई आपका सम्मान इसीलिए कर रहा है. क्योंकि वो आपसे डरता है, तो उसे सम्मान नहीं कहते.”
  • “दूसरों की बुराई की वजह से अपने अंदर की अच्छाई को मत ख़त्म करो.”



\
Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story