×

बेडरूम को दें क्लासी लुक, होगा जन्नत का एहसास, इन बातों का रखकर ध्यान

जब अपने कमरे में दिनभर के काम के बाद आकर लेटते है तो बेड पर लेटकर आराम मिलता है मानो जन्नत मिल जाती है।ऐसे आराम को बढ़ावा देती है कॉटन की चादरे जो की हमारी दिन भर की थकान को पलभर में दूर कर देती है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 12 Aug 2020 11:16 PM IST
बेडरूम को दें क्लासी लुक, होगा जन्नत का एहसास, इन बातों का रखकर ध्यान
X
कॉटन की चादर को नया बनाएं

जयपुर:जब अपने कमरे में दिनभर के काम के बाद आकर लेटते है तो बेड पर लेटकर आराम मिलता है मानो जन्नत मिल जाती है।ऐसे आराम को बढ़ावा देती है कॉटन की चादरे जो की हमारी दिन भर की थकान को पलभर में दूर कर देती है। लेकिन जब हम इन्हें खरीदते है तो ये बहुत ही कडक, टाइट होती है। ऐसे में इनका तुरंत इस्तेमाल करना थोडा सा तकलीफ देह होता है। जानते हैं खरीदने के बाद कॉटन की चादर को किस तरह से मुलायम बनाया जा सकता है।

यह पढ़ें...Fashion : इन आसान टिप्स से कम खर्च में पा सकती हैं ग्लैमरस Look

* नई चादर को पैकेट से निकालकर आधा बॉल्टी पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर भिगो दें। कुछ देर बाद इसे बिना डिर्जेंट के गुनगुने पानी से धो लें। चादर मुलायम हो जाएगी।

ठंडे पानी में एक चम्मच सफेद सिरका मिलाकर उस पानी से चादर को धोएं। अब इस चादर को पानी से निकालकर धूप में सुखाएं। ऐसा करने से फर्क जल्दी नजर आएगा। जब ये सूख जाएं तो इन्हें एक फिर से डिर्जेंट से साफ करें और पानी नॉर्मल ही रखें।

प्रतीकात्मक

* अब इन्हें धुप में न सुखाकर कर वॉशिंग मशीन के ड्रॉयर में सुखाएं। आपकी नई चादरें एकदम मुलायम हो जाएंगी। अगर डिटर्जेंट में नई चादर को नहीं धोना चाहती है क्योंकि इससे चादर का रंग चला जायेगा तो सादे पानी का उपयोग भी कर सकती है। जिससे न तो रंग जाने का डर है और साथ चादर मुलायम भी बन जाएगी।

*मौसम और अपनी सहूलियत के हिसाब से ही बेडशीट का चुनाव करें। जो दूसरों के घर कुछ देर देखने में अच्छी लगी थी, इस हिसाब से अपने घर के लिए बेडशीट का चुनाव न करें।

*गर्मियों के मौसम में कॉटन की बेडशीट्स अच्छी रहती हैं लेकिन अगर मौसम सर्दियों का हो तो आप सिल्क, सैटिन, लिनेन जैसी बेडशीट्स का इस्तेमाल करें।

*जिन बेडशीट को रोजाना इस्तेमाल करना हो तो ध्यान दे कि वे रिंकल फ्री हो। रोजान इस्तेमाल के लिए रिंकल फ्री बेडशीट अच्छी रहती है और उन्हें आसानी से धोया जा सकता है।

यह पढ़ें...कोरोना है माफ करें बिजली बिलः कांग्रेस को आया तरस, कर दी ये मांग

प्रतीकात्मक

*जब कभी कॉटन बेडशीट खरीद रही हो, तो उसकी साइज पर विशेष ध्यान दें। ये भी याद रखें कि धोने के बाद ये थोड़ा सिकुड़ जाती है। कॉटन बेडशीट में भी कई वैरायटी आती है जैसे प्योर कॉटन, मिक्स कॉटन, नॉन-रिंकल कॉटन, हैंडलूम कॉटन आदि।

*बेडशीट हमेशा उसी साइज का खरीदें जिसे गद्दे के अंदर चारों ओर से आसानी से मोड़ा जा सकें।

*कभी-कभी व किसी खास मौके पर इस्तेमाल के लिए सिल्क बेडशीट एक अच्छा विकल्प है, ये आपके बेडरूम को क्लासी लुक देती हैं।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story