×

बालों से जुड़ी हर परेशानी का इलाज, ऐसे करें नियमित ऑयल मसाज

बारिश के मौसम में बालों के खराब होने और झड़ने की समस्या ज्यादा रहती है। इस मौसम में बालों में मसाज बहुत जरूरी है। बालों में मसाज कराना सभी को अच्छा लगता है। क्योंकि इससे आराम मिलने के साथ ही बालों को भी पोषण मिलता हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 14 July 2020 6:18 PM IST
बालों से जुड़ी हर परेशानी का इलाज, ऐसे करें नियमित ऑयल मसाज
X

जयपुर: बारिश के मौसम में बालों के खराब होने और झड़ने की समस्या ज्यादा रहती है। इस मौसम में बालों में मसाज बहुत जरूरी है। बालों में मसाज कराना सभी को अच्छा लगता है। क्योंकि इससे आराम मिलने के साथ ही बालों को भी पोषण मिलता हैं। शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे बालों से जुड़ी किसी परेशानी का कभी सामना ना कारण पड़ा हो। बालों से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं और सभी को ऑयल मसाज की मदद से दूर किया जा सकता हैं। ऑइल से जुड़े कुछ ऐसे कॉम्बिनेशन बताने जा रहे हैं जो बालों से जुड़ी सभी परेशानियों को दूर करते हैं।

यह पढ़ें...प्रेगनेंट हैं तो हो जाएं सावधानः अगर खाया ये, तो पड़ जाएंगे लेने के देने

ऑलिव ऑयल और बादाम का तेल: ऑलिव ऑयल ड्राई बालों के लिए फायदेमंद है। यह बालों को गहराई से पोषण प्रदान करता है और मुलायम बनाता है। बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल को मिलाकर बालों में अच्छी तरह लगाएं। इसके बाद बालों में कंघी कर लें। दो घंटे बाद बालों में शैंपू और फिर कंडीशनर करें। इससे बालों में चमक आ जाएगी।

खुबानी और बादाम का तेल: खुबानी का तेल बहुत हल्का होता है और बालों को नमी देता है। बादाम के तेल में विटामिन ई, मैग्नीशियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। यह बालों में चमक लाता है। खुबानी और बादाम के तेल मिलाकर हथेली पर रगड़ें और बालों में लगाएं। इससे बाल मुलायम और मजबूत होते हैं।

अरंडी और ग्रेपसीड ऑयल: बालों के लिए अरंडी का तेल बहुत फायदेमंद है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और बालों को स्वस्थ रखता है। ग्रेपसीड ऑयल में अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। यह महिलाओं और पुरुषों में गंजेपन की समस्या को रोकता है। इसके अलावा यह ड्राइनेस और बाल टूटने की समस्या को भी दूर करता है।

यह पढ़ें...Realme का धांसू पावरबैंक: मिलेगी सुपरफास्ट चार्जिंग, कीमत है केवल इतनी

जोजोबा ऑयल और नारियल तेल: नारियल का तेल स्कैल्प से निजात दिलाता है और डैंड्रफ दूर करता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। नारियल तेल को जोजोबा ऑयल में मिलाकर बालों में लगाकर मसाज करें। दो घंटे बाद शैंपू करके कंडीशनर लगाएं। इससे रुसी की समस्या दूर हो जाती है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story