×

सर्दियों में लगाएं इन रंगों की Lipstick, बदल जाएगा पूरा लुक, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

न्‍यूड लिपस्टिक हमेशा ही ट्रेंड करती है। हर मौसम में इस लिपस्टिक को पसंद किया जाता है। अगर आप नो मेकअप चाहती है तो यह लिपस्टिक का शेड बेहद खूबसूरत लगता है। सर्दियों में लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर लिपबाम को जरूर लगाए।

Newstrack
Published on: 8 Dec 2020 11:02 AM IST
सर्दियों में लगाएं इन रंगों की Lipstick, बदल जाएगा पूरा लुक, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
X
सर्दियों में लगाएं इन रंगों की Lipstick, बदल जाएगा पूरा लुक, दिखेंगी बेहद खूबसूरत photos (social media)

नई दिल्ली : सर्दियों का मौसम बहुत ही प्यारा मौसम माना जाता है। यह सर्दियों का मौसम मेकअप करने वालों के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। आपको बता दें कि इस मौसम में मेकअप करना काफी फायदेमंद साबित होता है। लड़कियों के लिए मेकअप किट में लिपस्टिक सबसे इंपॉर्टेंट चीज मानी जाती है। हर मौसम में लिपस्टिक के शेड का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है।

2 लिपस्टिक के शेड्स बनाते है खूबसूरत

लिपस्टिक के सबसे ज्यादा 2 शेड्स लड़कियों और औरतों को बेहद पसंद आते है। आपको बता दें कि लिपस्टिक के वॉर्म और हॉर्ट कलर्स सबसे ज्यादा ट्रेंड करते हैं। सर्दियों के इस मौसम में होठों पर डार्क कलर्स की लिपस्टिक बेहद अच्छी लगती है। आज जानते हैं सर्दियों में लिपस्टिक का कौन सा शेड्स लगाना आपकी खूबसूरती को और निखारता है।

ब्‍लड रेड लिपस्‍टिक

ब्‍लड रेड लिपस्‍टिक का यह शेड्स शर्दियों में बेहद खूबसूरत लगता है। आपको बता दें कि अगर आप बेहद सिंपल मेकअप करती है तो यह शेड आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। आपको बता दें कि इस ब्‍लड रेड की लिपस्टिक आपके लुक पूरी तरह से कंप्‍लीट करती है। लिपस्‍टिक का यह ब्‍लड रेड शेड सर्दियों में सबसे पसंद किया जाने वाला शेड है।

पिंक शेड लिपस्टिक

सर्दियों के मौसम में पिंक कलर को भी काफी पसंद किया जाता है। आपको बता दें कि यह न्‍यूड और रेड लिपस्‍टिक शेड्स के बीच का कलर है। यह पिंक शेड का कलर ब्‍लू और ग्रीन स्‍वेटर के साथ बेहद पसंद किया जाने वाला कलर है।

ये भी पढ़ें : Winter Special: ये लड्डू है बहुत खास, बढ़ती है पौरुष क्षमता, जानें बनाने की विधि

सॉफ्ट न्‍यूड कलर लिपस्टिक

न्‍यूड लिपस्टिक हमेशा ही ट्रेंड करती है। हर मौसम में इस लिपस्टिक को पसंद किया जाता है। अगर आप नो मेकअप चाहती है तो यह लिपस्टिक का शेड बेहद खूबसूरत लगता है। सर्दियों में लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर लिपबाम को जरूर लगाए।

ये भी पढ़ें : Rakesh Singh: नया युवा जज्बे और लगन से लाया उद्मिता का आधुनिक काल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story