×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Premanand Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि 'कौन क्या कर रहा है इस पर ध्यान मत दो, केवल फोकस रखो

Premanand Ji Maharaj Motivation Thoughts in Hindi: आज हम वृंदावन के श्री प्रेमानंद जी महाराज के कुछ विचार आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। जो आपको जीवन की अलग सीख देंगें।

Shweta Shrivastava
Published on: 3 Sept 2023 8:02 AM IST
Premanand Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि कौन क्या कर रहा है इस पर ध्यान मत दो, केवल फोकस रखो
X
Premanand Ji Maharaj Motivation (Image Credit-Social Media)

Premanand Ji Maharaj Thoughts in Hindi: वृन्दावन के श्री प्रेमानंद जी महाराज लोगों को अपने विचारों से काफी ज़्यादा प्रेरित करते हैं। उनकी बातें लोगों को ज़िन्दगी जीने की प्रेरणा भी देती है। महाराज जी सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं उनके वीडियो आते ही ट्रेंड होने लगते हैं। इतना ही नहीं उनकी सिखाई बातों को लोग अपने जीवन में अपना भी रहे हैं और सफलता की ओर अग्रसर भी हो रहे हैं। आपको बता दें कि महाराज जी राधा रानी के अनन्य भक्त हैं। वो अपने सत्संगों द्वारा लोगों को ज्ञान बताते हैं उनका हर चीज़ को देखने का नजरिया भी काफी अलग है जिसकी वजह से ही वो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं। वहीँ आज हम वृंदावन के श्री प्रेमानंद जी महाराज के कुछ विचार आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। जो आपको जीवन की अलग सीख देंगें।

प्रेमानंद जी के अनमोल वचन

क्रोध से आज तक कभी किसी का मंगल नहीं हुआ है यह आपके समस्त गुणों का नाश कर देता है इसलिए क्रोध की संगति से दूर रहें।

क्रोध को शांत करने के लिए एक ही उपाय है बजाय यह सोचने के कि उसका हमारे प्रति क्या कर्तव्य है? हम यह सोचे कि हमारा उसके प्रति क्या कर्तव्य है।

कोई व्यक्ति तुम्हें दुख नहीं देता तुम्हारे कर्म उस व्यक्ति के द्वारा दुख के रूप में प्राप्त होते हैं.

अगर हमको अपने मन को शांत करना है मन को स्थिर करना है तो एक उपाय है प्रभु के चरणों का दृढ़ता पूर्वक आश्रय और नाम जप करे

प्रातः काल जब उठे तो गुरुदेव को प्रणाम करके निश्चय करें की आज हम पूरा का पूरा समय आराध्य देव में लगाने की पूरा का पूरा चेस्टा करेंगे

जो ह्री का भक्त होता है उसे हमेशा जय की प्राप्ति होती है, उसे कोई परास्त नहीं कर सकता

प्रातः काल जब उठे तो गुरुदेव को प्रणाम करके निश्चय करें की आज हम पूरा का पूरा समय आराध्य देव में लगाने की पूरा का पूरा चेस्टा करेंगे

कौन क्या कर रहा है इस पर ध्यान मत दो केवल हमे सुधरना है इसपर ध्यान दो

हमे सच्चा प्रेम प्रभु से प्राप्त होता है किसी व्यक्ति से क्या होगा कोई व्यक्ति हमसे प्यार कर ही नहीं सकता क्योंकि वो हमे जानता ही नहीं तो कैसे करेगा..

मनुष्य जीवन सत्य मार्ग के लिए है अच्छे बनो, माँ बाप की सेवा क्यों बीमारों का सेवा करो जरूरतमंद का मद्द करो यही मनुष्य जीवन है

सभी समस्याओ से सुलझने का एक मात्रा उपाय है प्रभु को अपना वास्तविक मान लो,उनकी जगह पर किसी को मत बैठा लो



\
Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story