×

Premanad Maharaj Ji: प्रेमानंद महाराज जी के निधन की ख़बरों के बीच सामने आया उनका एक वीडियो, देखकर उड़ जायेंगे आपके होश

Premanad Maharaj Ji: बीते रविवार को प्रेमानंद महाराज जी के फेक निधन की ख़बरों ने उनके भक्तो को काफी परेशान कर दिया था। वहीँ अब महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे।

Shweta Shrivastava
Published on: 27 July 2023 9:52 AM IST
Premanad Maharaj Ji: प्रेमानंद महाराज जी के निधन की ख़बरों के बीच सामने आया उनका एक वीडियो, देखकर उड़ जायेंगे आपके होश
X
Premanad Maharaj Ji (Image Credit-Social Media)

Premanad Maharaj Ji: प्रेमानंद महाराज जी राधा रानी के परम भक्त है प्रेरणादायक बातें सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर काफी वायरल होती है। उन्होंने अपना पूरा जीवन प्रभु भक्ति को समर्पित कर दिया। वो सत्संग द्वारा लोगों को जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं और सन्देश देते हैं कि कैसे प्रभु भक्ति से ही आपके जीवन में बड़ी से बड़ी परेशानी दूर हो सकती है। प्रेमानंद जी की दोनों किडनी फेल हो चुंकीं हैं लेकिन वो फिर भी काफी एक्टिव रहते हैं। सुबह 2 बजे उठकर वो पूरे वृन्दावन की परिक्रमा भी लगाते हैं। इसके बाद वो अपने भक्तों से भी मिलते हैं। उनके भक्त उनसे बेहद प्यार करते हैं वहीँ बीते रविवार को उनके फेक निधन की ख़बरों ने उनके भक्तो को काफी परेशान कर दिया था। वहीँ अब महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे।

प्रेमानंद महाराज जी के निधन की झूठी ख़बरों के बीच वायरल हुआ उनका एक वीडियो

आपको बता दें कि सोशल मीडिया के ज़रिये आये दिन कोई न कोई खबर या वीडियो वायरल हो जाता है। ऐसी ही एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया। जिसमे एक सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये लिखा गया कि," बेहद ही दुःखद खबर हम सब के लिए। पूजनीय प्रेमानंद जी महाराज ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। परमात्मा उनकी पुण्य आत्मा को चरणों में स्थान दे. ॐ शांति! शत शत नमन।'' इस खबर ने प्रेमानंद महाराज जी के सभी भक्तों और जानने वालों को बेहद व्यथित कर दिया। इसके साथ ही ये सिलसिला शुरू हो गया सभी अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से महाराज जी को श्रदांजलि देने लगे लेकिन ये खबर झूठी साबित होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। वहीँ वृन्दावन में प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम के बाहर उनके भक्तों की लम्बी कतार लग गयी हर कोई इस खबर से काफी परेशान था। लेकिन जब उन्हें प्रेमानंद महाराज जी के स्वस्थ होने की बात पता चली तो सभी खुश होकर वापस लौट गए।

मंगल ही मंगल होगा ,अमंगल हो नहीं सकता - प्रेमानंद महाराज जी

वहीँ अब प्रेमानंद महाराज जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने बताया कि क्या करें हमारी बुद्धि मलिन हो गई है। उन्होंने ये भी कहा कि प्रभु मार्ग पर चलते रहिये आपको इसमें जो आनंद मिलेगा वो पैसे वालों को कभी नहीं मिल सकता। लेकिन धैर्य मत छोड़िये प्रभु की भक्ति करे वाले को प्रभु कभी निराश नहीं करते हैं वो उनका मंगल ही करेंगे अमंगल कभी नहीं कर सकते।



Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story