×

Raksha Bandhan 2023 Wishes Messages: रक्षाबंधन के त्योहार को बनाये और ख़ास, भाई बहन को भेजें ये खूबसूरत पैग़ाम

Raksha Bandhan 2023 Wishes Messages: रक्षा बंधन का प्यारा त्योहार अपने साथ लेकर आता है भाई बहन के खट्टे मीठे रिश्तों की यादों को साथ ही ये त्यौहार भाइयों और बहनों के बीच प्यार और कर्तव्य का जश्न भी मनाता है।

Shweta Shrivastava
Published on: 25 Aug 2023 2:14 AM GMT
Raksha Bandhan 2023 Wishes Messages: रक्षाबंधन के त्योहार को बनाये और ख़ास, भाई बहन को भेजें ये खूबसूरत पैग़ाम
X
Raksha Bandhan 2023 Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

Raksha Bandhan 2023 Wishes Messages: रक्षा बंधन का प्यारा त्योहार अपने साथ लेकर आता है भाई बहन के खट्टे मीठे रिश्तों की यादों को साथ ही ये त्यौहार भाइयों और बहनों के बीच प्यार और कर्तव्य का जश्न भी मनाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी या रक्षा सूत्र बांधती हैं। इसे बांधकर वो अपने भाई से अपनी रक्षा का वादा लेतीं हैं और साथ ही भाई भी उनसे ये वादा करते हैं कि वो उनकी रक्षा हमेशा करेंगें। भाई राखी बांधने के बदले में अपनी बहनों को रक्षाबंधन उपहार भी देते हैं। वहीँ शुभकामनाएं रक्षा बंधन उत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ रक्षाबंधन शुभकामना सन्देश लेकर आये हैं।

रक्षा बंधन शुभकामना सन्देश

इस विशेष दिन पर, लोग अपने परिवार के साथ उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं, पारंपरिक भोजन का आनंद लेते हैं और प्यार और दोस्ती के बंधन की पुष्टि करने के लिए एक साथ आते हैं। यहाँ कुछ राखी शुभकामना सन्देश हैं जो आप अपने भाई या बहन को भेज सकते हैं।

साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।

सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन.
उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार।
महफिल हो या तन्हाई…
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।

भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है।

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!

मांगी थी दुआ हमने रबसे,
देना मुझे एक प्यारी “बहन” जो अलग हो सबसे।
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी “बहन”
और कहा-संभालो इसे ये “अनमोल” है सबसे।

राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर…
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर।
शुभ राखी!!

कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है
होली Colorful होती है , दिवाली light full होती है
और राखी है जो Powerful Relationship होती है।
happy raakhi

Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story