TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रिसर्च: अब दिल व दिमाग की चोट से बचाएगी ये नई दवा, CDRI के योगदान से हुई 'लाइफसेफ'

ऐसे लोग जिनमें हार्टअटैक, ब्रेन स्ट्रोक, ट्रांजियंट इश्चमिक अटैक या कोई अन्य हार्ट डिजीज हो या होने की संभावना हो, उसे रोकने या उपचार के लिए नई दवा आई है जो बेहद कारगर है। सीडीआरआई  के निदेशक डॉ. तपस कुमार कुंडू ने बताया कि संस्थान के वैज्ञानिक 10 साल से अनुसंधान में जुटे थे। अब जाकर सफलता मिली है।

suman
Published on: 17 Feb 2020 11:03 AM IST
रिसर्च: अब दिल व दिमाग की चोट से बचाएगी ये नई दवा, CDRI  के योगदान से हुई लाइफसेफ
X

लखनऊ : ऐसे लोग जिनमें हार्टअटैक, ब्रेन स्ट्रोक, ट्रांजियंट इश्चमिक अटैक या कोई अन्य हार्ट डिजीज हो या होने की संभावना हो, उसे रोकने या उपचार के लिए नई दवा आई है जो बेहद कारगर है। सीडीआरआई के निदेशक डॉ. तपस कुमार कुंडू ने बताया कि संस्थान के वैज्ञानिक 10 साल से अनुसंधान में जुटे थे। अब जाकर सफलता मिली है।

खास बात यह है कि ड्रग एस-007-867 एक नए मेकेनिज्म पर आधारित है, जो रक्तवाहिनियों में थक्के रोकने का काम करती है। इससे रक्त वाहिनियों में ब्लीडिंग का जोखिम कम हो जाता है। वैज्ञानिक डॉ. विवेक भोंसले बताते हैं कि देश में लंबे अर्से से कोई नई दवा विकसित नहीं हुई थी। ऐसे में न केवल संस्थान, बल्कि देश के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कार्डियो वेस्कुलर डिजीज (सीवीडी) मौत की सबसे बड़ी वजह है। इसमें रक्तवाहिनियों में ब्लॉकेज हो जाती है, जिससे हार्ट या मस्तिष्क में खून का प्रवाह रुक जाता है। ऐसे में पक्षाघात से लेकर मौत तक हो सकती है।

यह पढ़ें...गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी दिल्ली: दौड़ा-दौड़ा कर मारे गये दो बदमाश, हुई मौत

प्रभावी होने के साथ सुरक्षित भी

एंटीप्ले टलेट दवा थक्का बनना रोककर बीमारी व मृत्यु दर को कम करती है। डॉ. भोंसले के अनुसार वर्तमान में सबसे प्रचलित एस्पिरिन और क्लोपिडोग्रेल है, लेकिन एस्पिरिन जहां कुछ लोगों पर काम नहीं करती, वहीं इसके प्रति प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित हो जाती है। दूसरी दवा क्लोपिडोग्रेल से कुछ लोगों में ब्लीडिंग होने का जोखिम रहता है, जो हीमेरेजिक स्ट्रोक का कारण बनता है। दिल और दिमाग के मरीजों को लंबे समय तक यह दवा लेनी पड़ती है। इसलिए ऐसी दवा की जरूरत थी जो प्रभावी होने के साथ सुरक्षित भी हो। यह दवा बिल्कुल नई मेकेनिज्म से तैयार की गई है जो कोलेजन उत्प्रेरित प्लेटलेट्स को एकत्र होने से रोकती है। तभी काम करना शुरू करती है, जब रक्तवाहिका में चोट लगी हो।

यह पढ़ें...शाबाश इंडिया: ढूंढा निकाला कोरोना का इलाज, पूरी दुनिया में ख़ुशी की लहर

रिसर्च टीम

ऐसे में यह शरीर की सामान्य प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करती। प्रयोगशाला में जंतुओं पर यह पूरी तरह से सुरक्षित पाई गई। यही वजह है कि मानव पर परीक्षण के लिए डीजीसीआइ ने हरी झंडी दे दी है। डॉ.दिनेश दीक्षित, डॉ.मधु दीक्षित, डॉ.डब्ल्यू हक, डॉ.संजय बत्रा, डॉ.एके द्विवेदी, डॉ.अमित मिश्रा, डॉ. मनोज बर्थवाल, डॉ. रबी भट्ट, डॉ. शरद शर्मा, डॉ. एसके रथ और डॉ. विवेक भोंसले।



\
suman

suman

Next Story