×

कैंसर के लिए संजीवनी-बूटी है ये पौधा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Manali Rastogi
Published on: 19 Aug 2019 4:44 PM IST
कैंसर के लिए संजीवनी-बूटी है ये पौधा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
X

लखनऊ: केसर स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसकी खुशबू बहुत तेज होती है। इसे खाने, ब्यूटी प्रोडक्टस के साथ मेडीसीन के लिए भी प्रयोग किया जाता है। हाल के सर्वेक्षण में पता चला है कि केसर से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी का भी इलाज संभव है।

यह भी पढ़ें: औरतों वाली बात: बेड पर मूड बनाने के लिए ये 5 तरीके खास

कैसे रोकता है कैंसर

  • शोध में पता चला है कि केसर में क्रोसेटिन तत्व पाया जाता है।
  • ये प्राइमरी कैंसर के लिए फाइटिंग एलिमेंट है। जो ट्यूमर को बढ़ने से रोकता है।
  • केसर को औषधि के तरह प्रयोग कर कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी का इलाज संभव हो पाया है।

यह भी पढ़ें: हवस का पुजारी पिता: सगी बेटियों का 15 साल से कर रहा था बलात्कार

इसके अलावा भी कई फायदे हैं

  • चोट लगने या जलने पर केसर का लेप फायदेमंद होता है।
  • चंदन के साथ केसर का लेप सिर पर लगाने से शीतलता मिलती है, आंख की रोशनी भी बढ़ती है।
  • पेटदर्द, सर्दी-जुकाम में बच्चों को दूध के साथ केसर देने से सर्दी से राहत मिलती है।
  • अतिसार में जायफल, सोंठ और आम की गुठली के साथ मिलाकर केसर का लेप लगाने से फायदा होता है।
  • किडनी और लीवर की समस्या को दूर करने के लिए भी केसर का इस्तेमाल होता है।
  • अर्थाराइटिस में जोड़ों के दर्द, थकान और मांसपेशियों के खिंचाव को भी केसर कम करता है ।
  • केसर में क्रोसिन नामक तत्व पाया जाता है जो एकाग्रता स्मरणशक्ति बढ़ाने के साथ अनिद्रा की समस्या है।

यह भी पढ़ें: सानिया मिर्ज़ा का जीजा बन सकता है यह क्रिकेटर, पिता थे दिग्गज भारतीय कप्तान

कैसे करें इस्तेमाल?

  • केसर का स्वाद और सुगंध दोनों लाजजवाब होता है।
  • खीर,बिरयानी और दूध में इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • त्वचा के सांवलेपन को भी केसर दूर करता है।

कैसें पहचाने असली केसर?

  • केसर बहुत महंगा होता है, बहुत से व्यापारी रंग चढाकर नकली केसर बेचते है।
  • नकली केसर को गर्म दूध में डालने पर जल्दी रंग छोड़कर लाल हो जाए तो वो नकली केसर होता है।
  • केसर को रंग छोड़ने में 10 से 15मिनट का समय लगता है और साथ ही महकने लगता है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story