×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्यार चाहिए आपको: यहां मिल रहा अकेलेपन से छुटकारा, ऐसे करें मन की बात

पूरी दुनिया कोरोना के कारण लॉकडाउन है। कोरोना संक्रमण काल में फैली हताशा और निराशा के बीच लोग अपनों से दूर हैं। दुनियाभर के कई देशों में लंबे समय तक चले लॉकडाउन के कारण लोगों के बीच की दूरियां बढ़ी है। इस माहौल में लोग वर्चुअल रूप से ही यानी फेसबुक या अन्य सोशल साइट, फोन कॉल्स वगैरह के जरिए अपनों से जुड़ पा रहे हैं।

suman
Published on: 6 Jun 2020 6:24 PM IST
प्यार चाहिए आपको: यहां मिल रहा अकेलेपन से छुटकारा, ऐसे करें मन की बात
X

नई दिल्ली : पूरी दुनिया कोरोना के कारण लॉकडाउन है। कोरोना संक्रमण काल में फैली हताशा और निराशा के बीच लोग अपनों से दूर हैं। दुनियाभर के कई देशों में लंबे समय तक चले लॉकडाउन के कारण लोगों के बीच की दूरियां बढ़ी है। इस माहौल में लोग वर्चुअल रूप से ही यानी फेसबुक या अन्य सोशल साइट, फोन कॉल्स वगैरह के जरिए अपनों से जुड़ पा रहे हैं। कोरोना संकट कब खत्म होगा, कब स्थिति सामान्य होगी, कब पहले की तरह लोग आम जीवन जी पाएंगे, अपनों के बीच मौज-मस्ती कर पाएंगे... मन में उठने वाले ऐसे ढेर सारे सवालों के जवाब हम ढूंढ रहे हैं। अनिश्चितता भरे ऐसे माहौल में लोगों को अपनेपन की तलाश है।

यह पढ़ें....पीट डाला सचिव को: कर्मचारीयों में आक्रोश, सोनाली फोगाट गिरफ्तारी की मांग

लोग वर्चुअली यानी फेसबुक या अन्य सोशल साइटस, फोन कॉल्स से जरिए अपनों से जुड़ रहे हैं. कोरोना के अनिश्चितता भरे ऐसे माहौल में लोगों को अपनेपन की तलाश है। ऐसे में अमेरिका में एक कॉल सेंटर लोगों के बीच प्रेम और अपनापन बांट रहा है। न्यूयॉर्क निवासी रोज वांग ने मदर्स डे पर अपनी मां के लिए गिफ्ट खरीदा था। इसके बारे में कुछ जानकारी के लिए उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनी के कॉल सेंटर पर फोन किया तो कुछ अलग ही महसूस किया। अपनी जिज्ञासा शांत करने के अलावा उन्होंने कॉल सेंटर प्रतिनिधि क्रिस्टल मोजोल से करीब 45 मिनट तक बात की। पढ़ कर आश्चर्य हो रहा है न? पर हुआ कुछ ऐसा ही।

कोरोना के दौर में अकेलापन और चिंता का शिकार एक युवक ने जब खुद को परेशान पाया तो उसने सोचा कि दुनिया में कितने लोग इस समस्या को झेल रहे हैं। इस पर जेप्पोस ने अपना कॉल सेंटर खोल दिया। जहां कोई भी व्यक्ति, किसी भी मुद्दे पर बात कर सकता है और अपनी परेशानियां साझा कर सकता है।

कॉल सेट्र खोलने के युवक को रिटेल कंपनी के एक कर्मचारी ब्रायन काल्मा ने आइडिया दिया था। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में आम दिनों की तरह वर्कलोड तो था नहीं, तो सभी साथी सोच रहे थे कि देश जब पूरी तरह अनलॉक हो जाए, उससे पहले ऐसा क्या करें कि वे लोगों के जेहन में बने रहें। यही सोचकर उन्होंने यह कॉल सेंटर शुरू किया। एक बार तो एक ग्राहक से करीब 11 घंटे तक प्रतिनिधि की बातचीत चली।

यह पढ़ें....मासूम बेटे को छोड़ जनता की सेवा में लगी रही महिला डीएम

इस कॉल सेंटर में लोग ब्रेड बनाने के लिए आटा और किराना दुकान तक का पता भी पूछते हैं. कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि लोग भविष्य में करने वाली यात्राओं की योजना और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित वेब सीरिज पर भी बातें करते हैं. प्रतिनिधियों का कहना है कि लोग अपनी दिनचर्या की जरूरतों के बारे में भी पूछते हैं. उनका कहना है कि लोगों की मदद करके उन्हें खुशी मिलती है.



\
suman

suman

Next Story