TRENDING TAGS :
Tight Bra Ke Nuksan: कहीं आप भी तो नहीं पहन रहीं टाइट ब्रा, आज ही जान लीजिये नहीं तो कर बैठेंगीं सत्यानाश
Tight Bra Side Effects: महिलाएं कभी कभी खुद को ज़्यादा फिट दिखाने के चलते मुसीबतों का भी शिकार हो जातीं हैं। ज़्यादा फिट कपड़ों में वो भले ही असहज महसूस करें लेकिन फैशन के चक्कर में ऐसा कर जातीं हैं। आइये जानते हैं आखिर ऐसा करने से आपको कौन कौन सी समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है।
Tight Bra Side Effects: महिलाएं कभी कभी खुद को ज़्यादा फिट दिखाने के चलते मुसीबतों का भी शिकार हो जातीं हैं। ज़्यादा फिट कपड़ों में वो भले ही असहज महसूस करें लेकिन फैशन के चक्कर में ऐसा कर जातीं हैं। वहीँ कुछ महिलाये तो इसी वजह से कई बार अपने लिए टाइट और छोटी कप की ब्रा भी ले आती हैं जिससे न सिर्फ उन्हें अनकंफर्टेबल महसूस होता है बल्कि वो कई गंभीर बीमारियों को बुलावा भी दे देतीं हैं। आइये जानते हैं आखिर ऐसा करने से आपको कौन कौन सी समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है।
Also Read
टाइट ब्रा पहनने से हो सकतीं हैं कई समस्याएं
महिलाएं किसी भी पार्टी फंक्शन के लिए खुद को तैयार रखतीं हैं। ऐसे में उन्हें कब क्या पहनना है इसका भी उन्हें खूब ख्याल रहता है। साथ ही उन्हें इस बात को लेकर भी चिंता रहती है कि कहीं वो किसी ड्रेस में अनफिट न दिखें। ऐसे में वो अच्छा दिखने के चक्कर में कई बार मुसीबत में पड़ जातीं हैं और कुछ ऐसा पहन लेतीं हैं जिसकी वजह से उन्हें पूरा दिन दिक्कत महसूस होती रहती है। वहीँ कई बार तो वो टाइट और छोटी कप की ब्रा तक खरीद लातीं हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप अपने साइज से छोटी या टाइट ब्रा पहनतीं हैं तो ये आपको कई तरह की मुश्किलों में डाल सकता है। जो महिलाएं टाइट ब्रा पहनतीं हैं उनपर कई तरह के नेगिटिव असर देखने को मिलते हैं। जिसकी वजह से उन्हें कई स्वास्थ सम्बन्धी परेशानियां भी हो जातीं हैं। आइये जानते हैं टाइट ब्रा पहनने के क्या क्या नुकसान होते हैं।
बैक पैन
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन महिलाओं के ब्रैस्ट का साइज बड़ा होता है लेकिन वो फिर भी छोटी साइज की ब्रा पहनतीं हैं तो अक्सर उन्हें बैक पैन की समस्या बनी रहती है। इतना ही नहीं अगर इसे वो लगातार नज़रअंदाज़ करतीं हैं तो ये समस्या गंभीर रूप भी ले सकती है। इसलिए अगर आप भी टाइट ब्रा पहन रहीं हैं तो फौरन ऐसा करना बंद कर दे।
एसिडिटी
टाइट ब्रा पहनने से एक नहीं बल्कि कई तरह की दिक्कते होती हैं। दरअसल जब आप ब्रा पहनतीं हैं तो उसका निचला हिस्सा या स्ट्रैप आपके लंग्स के निचले हिस्से पर आता है,जहाँ पर अगर लगातार प्रेशर पड़ता है तो कुछ अन्य समस्याएं भी आ सकतीं हैं। जैसे इससे पेट भी जुड़ा होता है और टाइट ब्रा पहनने से पेट में बनने वाला एसिड ऊपर की ओर आ जाता है। जिससे कई बार आपको एसिडिटी, हार्टबर्न और खट्टी डकार जैसी समस्या होती है।
खुजली और रेडनेस
जब आप टाइट ब्रा पहनतीं हैं तो इससे हवा पास नहीं हो पाती। जिससे आपको खुजली और रेडनेस जैसी समस्या हो जाती है। साथ ही साथ स्किन इन्फेक्शन का भी इससे खतरा बना रहता है।
ब्रेस्ट पेन
टाइट ब्रा आपको कई समस्याओं के साथ आपके ब्रेस्ट में दर्द का भी सबब बन सकती है। साथ ही ये समस्या ज़्यादातर उन महिलाओं में होती है जिनके ब्रेस्ट बड़े होते हैं।
ब्लड सरकुलेशन हो जाता है प्रभावित
टाइट ब्रा पहनने का नतीजा ये होता है कि इससे आपका ब्लड सरकुलेशन काफी ज़्यादा प्रभावित होता है। इतना ही नहीं अगर ब्रा ज़्यादा टाइट होती है तो ये ब्रेस्ट टिशु को डैमेज तक कर सकती है।
बेडौल फिगर
ब्रा की डिजाइनिंग इस तरह से की जाती है जिससे ये आपके ब्रेस्ट को लिफ्ट करके उन्हें एक सही आकार दे साथ ही ये आपके स्तनों को सपोर्ट भी करती है। लेकिन अगर कहीं आपने अपने साइज से छोटी ब्रा पहनी है तो ये इस आकार को ख़राब भी कर सकता है।