×

Best Recipe: इस राइस से बनेगी लजीज बिरयानी, देख मुंह में आयेगा पानी

यूं तो बासमती चावल के ऐसे कई ब्रांड है, जहां आपको बेहतर ऑफर के साथ 100 फीसदी शुद्ध बासमती चावल मिलते है। लेकिन Basmati Rice on Amazon पर 20% तक छूट के साथ आपको शुद्ध, साफ और बेहद खुशबूदार बासमती चावल मिलेंगे। इसकी खेती ग्रेट हिमालयन रेंज किया जाता है,

Newstrack
Published on: 1 Dec 2020 11:08 AM GMT
Best Recipe: इस राइस से बनेगी लजीज बिरयानी, देख मुंह में आयेगा पानी
X
Best Recipe: इस राइस से बनेगी लजीज बिरयानी, देख मुंह में आयेगा पानी

लखनऊ: घर में खिचड़ी बनाना हो या पुलाव, बिरयानी हो या फिर फ्राइड राइस अगर इस सब का स्वाद दुगना करना हो, तो बासमती चावल का इस्तेमाल जरूर करें। बाजार में बासमती चावल के कई ब्रांड मौजूद है, लेकिन कौन से ब्रांड का बासमती चावल सही होगा इसका अंदाजा लगाना, काफी मुश्किल होता है। इसी मुश्किलों को दूर करने के लिए आइए आपको बताते है, उन ब्रांडों के बारे में, जिनमें आपको साफ और शुद्ध बासमती चावल मिलेंगे...

Basmati Rice on Amazon है शुद्ध बासमती चावल

यूं तो बासमती चावल के ऐसे कई ब्रांड है, जहां आपको बेहतर ऑफर के साथ 100 फीसदी शुद्ध बासमती चावल मिलते है। लेकिन Basmati Rice on Amazon पर 20% तक छूट के साथ आपको शुद्ध, साफ और बेहद खुशबूदार बासमती चावल मिलेंगे। इसकी खेती ग्रेट हिमालयन रेंज किया जाता है, जो पकने के बाद बहुत ही फ्लफी और मुलायम रहता है।

basmati rice

प्रीमियम क्वालिटी का है यह बासमती

अगर आप प्रीमियम क्वालिटी का बासमती चावल खाना पसंद करते है, तो Kohinoor Basmati Rice on Amazon सबसे बेहतर होगा। यह नेचुरल तरीके से उगाया गया 100% शुद्ध बासमती चावल है। यह बासमती चावल लॉन्ग ग्रेन के साथ काफी खुशबूदार भी होता है। इस चावल से आप फ्राइड राइस, पुलाव, बिरयानी या फिर स्टीम राइस बना सकते हैं। Kohinoor Basmati Rice आपको Amazon पर करीब 34% ऑफ मिलेगा।

यह भी पढ़ें… सर्दियों में रूखे होंठों से बचना है, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, जानिए टिप्स

बिरयानी के दीवानें इस ब्रांड से बनाए डिश

बिरयानी के दीवानों के लिए India Gate Basmati Rice on Amazon बेस्ट है। यह चावल खुशबूदार के साथ लंबे दाने होने के कारण खाने में काफी स्वादिष्ट होते हैं। यह बासमती चावल आपको Amazon पर करीब 21% के छूट पर प्राप्त हो सकता है।इस चावल की खेती खासतौर पर नॉर्दर्न वेस्टर्न हिमालयन रेंज में होती है। इस चावल का 5 किलो पैकेट वाले एमआरपी 365 रुपए है, जिस पर आपको 24% का छूट मिलेगा।

यह भी पढ़ें… अलर्ट दांत में ये है खतरनाकः कोरोना के बाद की बड़ी समस्या, रिसर्च जारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story