×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Luxurious Toilet Seats: कार से महंगी ये टॉयलेट सीट्स देंगीं आपको रॉयल फीलिंग, कीमत सुनकर रह जायेंगे आप दंग

Royal and Stylish Toilet Seats: हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन टॉयलेट सीट के ऑप्शन लेकर आये हैं जो आपको हैरान कर देंगे। और आपने इतनी आलीशान टॉयलेट सीट शायद ही पहले कभी देखीं होंगीं।

Shweta Shrivastava
Published on: 22 Aug 2023 9:16 AM IST
Luxurious Toilet Seats: कार से महंगी ये टॉयलेट सीट्स देंगीं आपको रॉयल फीलिंग, कीमत सुनकर रह जायेंगे आप दंग
X
Royal and Stylish Toilet Seats (Image Credit-Social Media)

Royal and Stylish Toilet Seats: चाहे आप किसी अपार्टमेंट या विला में रहते हों, आपको अपने घर का हर कोना आरामदायक और सुकून से भरा चाहिए होता है जिससे घर पहुंचकर आप रिलैक्स हो सकें ऐसे में अगर बात करें स्टाइलिश बाथरूम की तो कहना ही क्या। वहीँ आजकल कई तरह के स्टाइलिश वाशरूम और टॉयलेट सीट ने भी लोगों का ध्यान अपनी और खींचा हैं ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन टॉयलेट सीट के ऑप्शन लेकर आये हैं जो आपको हैरान कर देंगे। और आपने इतनी आलीशान टॉयलेट सीट शायद ही पहले कभी देखीं होंगीं।

लक्जूरियस और रॉयल टॉयलेट सीट्स

अगर आप अपने बाथरूम को नया और आलीशान लुक देना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। जहाँ आपको एक से बढ़कर एक टॉयलेट सीट्स नज़र आएंगी वो भी बेहद लक्जूरियस और रॉयल।

यहाँ आपको बेहद अलग और यूनिक पैटर्न की टॉयलेट सीट्स दिखेंगीं। जो आधुनिक तकनीकों से लैस हैं। इसे देखकर आपको एक नज़र में ये बिलकुल भी नहीं लगेगा कि आप किसी बाथरूम में हैं बल्कि इनकी डिज़ाइन और पैटर्न किसी आलीशान ऑफिस की सीट की तरह नज़र आएगी।

क्या आपने कभी सोचा था कि टॉयलेट सीट पर बैठकर भी आपको कभी रॉयल फीलिंग आएगी लेकिन ये बिलकुल सच है इन सभी तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है मानो आप किसी वाशरूम में नहीं बल्कि एक आलीशान रूम के किसी रेक्लाइनर पर आराम से बैठे हुए हैं।

वहीँ आपको बता दें कि इसके ब्रांड्स के नाम भी आपको काफी ज़्यादा हैरान करने वाले हैं लुई वुइटन, चैनल, रोलेक्स, टिफ़नी और हेमीज़ इनके ब्रांड्स हैं। तो ये रॉयल फीलिंग तो बनती ही है।

वहीँ इनकी कीमत भी इनकी तरह काफी रॉयल हैं इनकी प्राइसिंग 1.5 करोड़ से शुरू होती है और 3.5 करोड़ तक जाती है। तो आप अपने बाथरूम के लिए इनमे से कौन सी सीट अपने बाथरूम के लिए प्रीफर करेंगे?



\
Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story