TRENDING TAGS :
Pregnancy Tips: गर्भावस्था के दौरान भी दिखेंगी खूबसूरत और कूल, करें ये ट्राई
प्रेंगनेंसी के दौरान अपने कपड़ों में आराम और स्टाइल दोनों चाहती हैं, तो ऐसे में आप अनारकली, मैक्सी ड्रैसेस पहन सकती हैं। यह आपके शरीर के नीचले हिस्से को अच्छी तरह से ढक लेता है।
जयपुर: वैसे तो प्रेग्नेंसी में हर महिला के लिए सबसे खुशनुमा समय होता है, लेकिन इस दौरान होने उन्हें बहुत सारे शारीरिक और मानसिक बदलावों से गुजरना पड़ता है। जिसमें सबसे ज्यादा असर उनकी पर्सनलिटी पर देखा जाता है। गर्भावास्था में धीरे-धीरे समय बढ़ने के साथ ही तेजी से शारीरिक बदलाव होते हैं जिससे वो चाहकर भी अपने फेवरेट कपड़ों को पहन नहीं पाती हैं।
स्टाइल और लुक को बरकरार
ऐसे में गर्भावास्था के दौरान अपने स्टाइल और लुक को बरकरार रखने के लिए खास आइडिया बता रहे हैं। जिससे इन दिनों भी अपने फैशन सेंस को बरकरार रख सकती हैं।प्रेग्रनेंसी के दौरान आसानी से खुद को मेंटेन कर सकती हैं।
कंफर्टेबल और स्टाइलिश
अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान खुद को कंफर्टेब और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आज के फैशन में चल रहीं मैक्सी ड्रेस एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें आप कॉटन या कूल फैब्रिक की मैक्सी पहन सकती हैं।
यह पढ़ें....पीढ़ी दर पीढ़ी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा सवाल, आखिर क्या चाहते हैं नेता
आराम और स्टाइल
प्रेंगनेंसी के दौरान अपने कपड़ों में आराम और स्टाइल दोनों चाहती हैं, तो ऐसे में आप अनारकली, मैक्सी ड्रैसेस पहन सकती हैं। यह आपके शरीर के नीचले हिस्से को अच्छी तरह से ढक लेता है।
कपड़ों का चुनाव
प्रेग्रेंसी के दौरान आप पहले से छोटी नजर आने लगती है, तो ऐसे में आप गलत कपड़ों का चुनाव न करें क्योंकि इस तरह के कपड़ो से आप और भी छोटी दिखने लगेंगी। नेकलेस और चैन पहन सकती हैं, इन्हें पहनकर आप लंबी दिखती हैं।
ढीले-ढाले कपड़े
आप ढीले-ढाले कपड़े पहनें, जो कि आपको मोटा दिखा सकते है। इस दौरान अपने साइज के कपड़े आसानी से पहन सकती हैं. यहीं आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है।
हील्स पहनना बिल्कुल बंद करें
इस समय आप हील्स पहनना बिल्कुल बंद कर दें। इस दौरान बिना हील वाले फुटवेयर्स का इस्तेमाल ही करें. आप चाहें तो अलग-अलग तरह के फ्लैट फुटवेयर्स को ट्राई कर सकती हैं।
यह पढ़ें....सावधान यूपी: महामारी का तगड़ा अटैक, सख्त हुई योगी सरकार
लुक को बेहतरीन बनाने में मदद
अगर आप अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप नेकपीस पहन सकती हैं। इयररिंग्स, नेकलेस और बैंग आपके लुक को बेहतरीन बनाने में मदद कर सकते है।