TRENDING TAGS :
Youtuber Devraj Patel Dies: शोक में डूबे रील्स वीडियो बनाने वाले, नहीं रहा इंस्टाग्राम स्टार, देखिये ये आखिरी वीडियो
Youtuber Devraj Patel Dies: कॉमेडियन, एक्टर और यूट्यूबर देवराज पटेल की सोमवार (26 जून) को छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यहाँ देखिये उनका आखिरी वीडियो।
Youtuber Devraj Patel Dies: कॉमेडियन, एक्टर और यूट्यूबर देवराज पटेल की सोमवार (26 जून) को छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो रायपुर में एक कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे। आपको बता दें कि उनका फेमस डायलॉग 'दिल से बुरा लगता है' लोगों को काफी पसंद आता था। वहीँ यूट्यूब पर उनके 4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी मौत की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है और सोशल मीडिया और उनके फैंस काफी आहत हैं।
Also Read
नहीं रहे यूट्यूबर देवराज पटेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर देवराज का एक पुराना वीडियो शेयर किया और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "दिल से बुरा लगता है' से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमें छोड़कर चले गए। इतनी कम उम्र में अद्भुत प्रतिभा का खो जाना बेहद दुखद है। भगवान उन्हें शक्ति दे।" परिवार और प्रियजनों को यह दुख सहना होगा। ओम शांति।"
“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
देवराज का आखिरी वीडियो हो रहा वायरल
देवराज ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले सोमवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी। लेकिन मे क्यूट हूं ना दोस्तो?" उन्होंने कैप्शन में पूछा था। उनके इस आखिरी वीडियो को देखकर जो लोग उनकी कॉमेडी पर हंसा करते थे उनकी आँखें भी नम हो रही हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि देवराज महासमुंद का रहने वाला था। वहीँ इंस्टाग्राम पर देवराज के 55.9 हजार फालोवर्स हैं। यूट्यूब पर उसके चैनल का नाम "दिल से बुरा लगता है" है। 2021 में देवराज ने भुवन बाम की वेब सीरीज ढिंढोरा में एक छात्र की भूमिका निभाई थी।