×

अमित शाह की संपत्ति 7 साल में बढ़कर हुई तीन गुना, हुए इतने करोड़ के मालिक

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को रोड शो करने के बाद गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के समय उनके साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मौजूद रहे।

Aditya Mishra
Published on: 31 March 2019 6:39 AM GMT
अमित शाह की संपत्ति 7 साल में बढ़कर हुई तीन गुना, हुए इतने करोड़ के मालिक
X
फ़ाइल फोटो

अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को रोड शो करने के बाद गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के समय उनके साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मौजूद रहे।

अमित शाह ने दो फॉर्म भरे हैं। माना जाता है कि फॉर्म में कई चीजों की बारीकी से जांच होती है। अगर एक फॉर्म रद्द हो जाए तो ऐसे में दूसरा फॉर्म काम आ जाता है। नामांकन भरने के साथ अमित शाह ने अपनी संपत्ति की भी जानकारी दी।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सम्पत्ति 7 बढ़कर तीन गुना हो गई है। ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि गुजरात के गांधी नगर सीट से पर्चा दखिल करने पहुंचे बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह के हलफनामा में ये बात दर्शायी गई है।

ये भी पढ़ें...हिसार: कार्यकर्ता सम्मेलन में अमित शाह ने कहा- झूठ का जवाब कर्म ही हो सकता है

बता दे कि 2016-17 में राज्यसभा के सांसद के तौर पर नामाकंन दाखिल करते वक्त अमित शाह ने अपनी सालाना आय जहां 43, 68,450 रुपये और पत्नी सोनल शाह की कमाई 1,05,84,450 रुपये दिखाई थी। वहीं 2017-18 में अमित शाह की कमाई बढ़कर 53,90,970 रुपये हुई, जबकि उनकी पत्नी की कमाई 2,30,82,360 रुपये हुई।

बीजेपी अध्यक्ष ने शेयर बाजार में भी अच्छा खासा पैसा निवेश किया है। उन्होंने शेयर बाजार में 17.59 करोड़ रुपये निवेश किए हैं, जबकि उनकी पत्नी सोनल शाह का निवेश 4.36 करोड़ रुपये है।

अमित शाह के पास 35 लाख रुपये की ज्वैलरी है। उनके पास 7 कैरेट के डायमंड और 25 किलो चांदी है। इसमें 30 लाख रुपये की ज्वैलरी उनको विरासत में मिली है। वहीं उनकी पत्नी के पास 63 लाख रुपये की ज्वैलरी है. उनके पास 63 कैरेट के डायमंड हैं।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने एफिडेवेट में लिखा कि उनके पास 20,633 रुपये कैश है, जबकि उनकी पत्नी के पास 72,578 रुपये कैश है। वहीं 18,89,710 रुपये बैंक में जमा है। अमित शाह को विरासत में मिली संपत्ति की कीमत आज 14,97,92,563 रुपये हैं, जबकि खुद से बनाई गई संपत्ति की कीमत 3,26,53,661 रुपये है।

ये भी पढ़ें...अमित शाह का पित्रोदा के बयान पर वार, कहा- देश और सेना से माफी मांगे राहुल गांधी

वहीं पत्नी के जरिए बनाई संपत्ति की कीमत 5,27,38,692 रुपये है। अमित शाह ने एफिडेविट में लिखा है कि उनकी कमाई का जरिया राज्यसभा के सांसद के तौर पर मिलने वाली सैलरी, किराये पर दी गई संपत्ति, खेती की आय और शेयर बाजार में निवेश है। बीजेपी अध्यक्ष की पत्नी एक गृहिणी हैं। उनकी कमाई का जरिया खेती, शेयर बाजार में निवेश और किराये पर दी गई संपत्ति है।

अमित शाह के हलफनामे से पता चलता है कि उनकी संपत्ति पिछले सात साल में तीन गुना बढ़ी है। हलफनामे के मुताबिक, शाह और उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति 2012 के 11.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 38.81 करोड़ रुपये हो गई है।

इसके अनुसार, 38.81 करोड़ रुपये की संपत्ति में 23.45 करोड़ रुपये की विरासत में मिली संपत्ति, चल और अचल संपत्ति भी शामिल है।

हलफनामे के मुताबिक, शाह और उनकी पत्नी के कई बैंक बचत खाते में 27.80 लाख रुपये थे और 9.80 लाख रुपये के फिक्सड डिपॉजिट हैं। अमित शाह और उनकी पत्नी की आमदनी उनकी नई आयकर विवरणी (आईटीआर) के मुताबिक 2.84 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें...आडवाणी की जगह गांधीनगर से अमित शाह की उम्मीद्वारी के मायने

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story