TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तिरूचिरापल्ली के मंदिर में भगदड़ में सात श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी ने प्रकट की संवेदना

तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली से करीब 45 किलोमीटर दूर थुरअयूर के पास एक मंदिर में रविवार को एक समारोह के दौरान भगदड़ होने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

Aditya Mishra
Published on: 22 April 2019 9:07 AM IST
तिरूचिरापल्ली के मंदिर में भगदड़ में सात श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी ने प्रकट की संवेदना
X
फ़ाइल फोटो

तिरूचिरापल्ली: तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली से करीब 45 किलोमीटर दूर थुरअयूर के पास एक मंदिर में रविवार को एक समारोह के दौरान भगदड़ होने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में चार महिलाएं भी शामिल है।

ये भी पढ़ें...अयोध्या में रामनवमी पर मची भगदड़, एक महिला की मौत, कई श्रद्धालु घायल

बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब यहां पुरानी परम्परा के तहत पुजारी ने सिक्कों का वितरण शुरू किया। तभी वहां सिक्के लेने के लिए श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गयी। और कुचलने के कारण ये श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें...बेगूसराय में गंगा घाट पर कार्तिक स्नान के दौरान भगदड़, 3 की मौत

गौरतलब है कि इस मंदिर में सिक्का एकत्र करने के लिए हर साल बड़ी तादाद में लोग उमड़ते हैं। इनकी मान्यता रही है कि इन सिक्कों को अपनी नकदी के साथ रखने से समृद्धि बढ़ती है।

हालांकि मंदिर प्रशासन की ओर से एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नहीं थे।

ये भी पढ़ें...बिहार: मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 25 घायल



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story