×

Independence Day: जब ट्रेन से उतर कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

Independence Day: कुछ वर्ष पूर्व ट्रैन से उतरकर स्टेशन पर मनाया स्वतंत्रता दिवस।

Newstrack
Published on: 15 Aug 2023 4:19 PM IST
Independence Day: जब ट्रेन से उतर कर मनाया स्वतंत्रता दिवस
X
Independence Day Celebrated by Getting off the Train (Photo: Social Media)

Independence Day: कई वर्ष पूर्व जब मैं सर्विस में था तो हम 7-8 लोग मुम्बई से ट्रेन से लौट रहे थे।15 अगस्त की सुबह हुई हम लोग निर्धारित 8 बजे प्रातः तिरंगा फहराकर स्वतन्त्रता दिवस मनाना चाहते थे। ट्रेन लेट चल रही थी और वह लगभग 8.15 पर भुसावल पहुँचती। मैंने ट्रेन के चालक से रफ्तार बढ़ाने का अनुरोध किया जिससे कि ट्रेन भुसावल 8 बजे के पहले पहुँच जाये। हम लोगों ने यह तय कर लिया था कि यदि रास्ते में 8 बज जायेगा तो हम लोग चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकेंगे और स्वतंत्रता दिवस मनायेंगे।

ट्रेन के ड्राइवर की राष्ट्रभक्ति की तारीफ करनी होगी कि उसने ट्रेन की रफ्तार काफी तेज़ कर भुसावल 8 बजे के पहले पहुँचा दिया। हम लोग ट्रेन से उतर गए।प्लेटफार्म पर पड़े गार्ड आदि के बक्सों के ऊपर चढ कर मैंने झंडा लहराते हुए भारत माता का नारा लगाया और थोड़ी देर में ही ट्रेन के आधे लोग उतर कर हम लोगो के साथ शामिल होकर नारों से पूरा स्टेशन गुंजायमान कर दिया।

मैंने इस अवसर पर प्लेटफार्म पर उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय भावना से संबोधित भी किया।

( लेखक वरिष्ठ साहित्यकार हैं।)

Newstrack

Newstrack

Next Story