×

लालू की बहू ने राबड़ी पर लगाए गंभीर आरोप, बाल खींचकर पीटा, ऐश्वर्या ने सुनाई आपबीती

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपने पति, अपनी सास और बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी और अपनी ननद मीसा भारती के खिलाउ एफआईआर दर्ज कराई है।

Dharmendra kumar
Published on: 16 Dec 2019 7:13 AM GMT
लालू की बहू ने राबड़ी पर लगाए गंभीर आरोप, बाल खींचकर पीटा, ऐश्वर्या ने सुनाई आपबीती
X

पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपने पति, अपनी सास और बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी और अपनी ननद मीसा भारती के खिलाउ एफआईआर दर्ज कराई है। ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि राबड़ी देवी ने अपनी महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर उनका बाल खींचा और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।

महिला पुलिस थान की एसएचओ आरती कुमारी जायसवाल ने बताया कि पुलिस को तीनों लोगों के खिलाफ ऐश्‍वर्या की एफआईआर मिल गई है और अब हम आगे की कार्रवाई करेंगे। ऐश्वर्या ने आरोप लगाया है कि तेज प्रताप के उनके माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने के बारे में मैंने सास राबड़ी देवी से पूछा तो उन्होंने अपनी महिला सुरक्षाकर्मी के साथ मिलकर मेरा बाल खींचकर मेरे साथ मारपीट की और मेरा मोबाइल फोन छीन लिया गया। मोबाइल में इस घटना को लेकर सबूत थे। मेरा सारा सामान रखकर सुरक्षाकर्मियों की मदद से मुझे घसीटते हुए अपने घर से बाहर निकाल दिया गया।

यह भी पढ़ें..जामिया हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, चीफ जस्टिस ने कही ये बड़ी बात

लालू की बहू ऐश्‍वर्या ने आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले की जानकारी उनके देवर तेजस्वी प्रसाद यादव को है, लेकिन वह भी कुछ नहीं करते हैं। ऐश्वर्या ने राबड़ी पर उन्हें भोजन नहीं देने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले बीते सितंबर में भारी बारिश हो रही थी इसके बावजूद मुझे घर से निकाल दिया था लेकिन अदालत के हस्तक्षेप के बाद वह अपने घर में वापस लौट पाई थीं।

यह भी पढ़ें...नागरिकता कानून: बंगाल से लेकर दिल्ली तक हिंसा, जानिए पूरे देश का हाल

गौरतलब है कि इस घटना को लेकर न तो तेज प्रताप यादव और न ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कोई बयान दिया है। ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने अपने दामाद तेज प्रताप यादव को पागल लड़का बताया है। उन्होंने अपनी बेटी के साथ राबड़ी देवी के सुलूक पर कहा कि हम राजनीतिक लड़ाई तो लड़ेंगे ही राबड़ी देवी को एक्सपोज भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जो घर की महिला को सुरक्षा नहीं दे सकती है, वह बाहर की महिलाओं को क्या सुरक्षा देगी। तो वहीं ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय ने आरोप लगाया है कि ऐश्वर्या को घर में खाना नहीं दिया जाता था। वह अपने घर से खाना उसे भेजती थीं।

तेजस्वी यादव ने इस पर पत्रकारों से कहा कि यह वर्तमान के ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह सारा क्रियाकलाप वहीं से हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुझे कुछ नहीं कहना। यह दो लोगों के बीच का मामला है और यह कोर्ट में है और अदालत इस पर फैसला लेगी।

यह भी पढ़ें...बुरा फंसे राहुल: रेप इन इंडिया बयान पर चुनाव आयोग ने उठाया ये बड़ा कदम

आरजेडी प्रवक्ता और विधायक शक्तिसिंह यादव ने ऐश्वर्या के राबड़ी पर मारपीट के आरोप को झूठ बताया। उन्होंने कहा कि उस समय वह राबड़ी देवी के ही आवास में मौजूद थे। बाद में सचिवालय थाना पुलिस ऐश्वर्या को पूछताछ के लिए महिला थाना ले गई। बता दें कि ऐश्वर्या राय की मई 2018 में तेज प्रताप से शादी हुई थी। इस शाही शादी दिग्गज नेता पहुंचे थे।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story