×

नीतीश पर शाह का बड़ा ऐलान: इस 'गेम प्लान' से बिहार में फिर होगा कब्जा

शाह ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जो भी देश विरोधी नारा लगाएगा उसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी बीजेपी और पीएम मोदी के सपनो को पूरा करने में अपना पूरा सहयोग करें।

Shivakant Shukla
Published on: 16 Jan 2020 3:53 PM IST
नीतीश पर शाह का बड़ा ऐलान: इस गेम प्लान से बिहार में फिर होगा कब्जा
X

बिहार: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर लोगों का भ्रम दूर करने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को बिहार दौरे पहुंचे। यहां उन्होंने वैशाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू के साथ गठबंधन अटूट है और नीतीश के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।

रैली में बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे है कि एनडीए में अंदर ही अंदर टूट है। लेकिन उन्हें अपना भ्रम दूर कर लेना चाहिए। एनडीए का गठबंधन अटूट है। इसमें किसी तरह की कोई शंका की गुंजाइश नहीं है।

ये भी पढ़ें—अमेरिकी स्टाइल में होगा आतंक का खात्मा! एक्शन में CDS बिपिन रावत

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर गलत बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने और आपसी वैमनस्य पैदा करने का काम कर रही है।

विपक्षी दल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं: शाह

उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी बताएं कि क्या मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर गलत किया। कांग्रेस कहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा तो कत्लेआम होगा लेकिन आप सभी ने देखा कि इन दोनों मामलों पर विपक्ष को देश की जनता ने क्या जवाब दिया।

ये भी पढ़ें—बहुत खतरनाक हैं ये देश: जानें सैन्य शक्ति में किस नंबर पर है भारत

शाह ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जो भी देश विरोधी नारा लगाएगा उसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी बीजेपी और पीएम मोदी के सपनो को पूरा करने में अपना पूरा सहयोग करें।

ये भी पढ़ें—करीम लाला और इंदिरा की तस्वीर आई सामने, ठाकरे समेत ये नेता भी जाते थे मिलने



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story