×

दिवाली पर आज खट्टर सरकार का शपथ ग्रहण, जानिए कौन हो सकते हैं नए मंत्री

कयास लगाए जा रहे हैं कि खट्टर कैबिनेट में इस बार एक जाट चेहरा भी शामिल होगा। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ कि यह जाट मंत्री कौन हैं क्योंकि सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु और ओपी धनखड़ इस बार चुनाव हार गए हैं। ऐसे में यह बीजेपी के लिए किसी समस्या से कम नहीं है कि इस बार कौन सा जाट चेहरा मंत्री बनेगा।

Manali Rastogi
Published on: 27 Oct 2019 9:15 AM IST
दिवाली पर आज खट्टर सरकार का शपथ ग्रहण, जानिए कौन हो सकते हैं नए मंत्री
X
दिवाली पर आज खट्टर सरकार का शपथ ग्रहण, जानिए कौन हो सकते हैं नए मंत्री

चंडीगढ़: दिवाली के मौके पर आज हरियाणा में नई सरकार बनने वाली है। हरियाणा में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है। एक बार फिर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाने वाली है। जहां मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बनेंगे तो वहीं जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला प्रदेश के डेप्युटी चीफ मिनिस्टर का पद संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में आतिशबाजी जारी! राष्ट्रपति कोविंद ने दी सबको बधाई

कयास लगाए जा रहे हैं कि नई सरकार में अनिल विज, बनवारी लाल, सीमा त्रिखा और जेजेपी के राम कुमार गौतम और ईश्वर सिंह को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, देवी लाल के बेटे रंजीत सिंह चौटाला भी मंत्री पद की रेस में शामिल हैं और वह अभी आगे चल रहे हैं। बता दें, बीजेपी को नई सरकार बनाने के लिए 7 निर्दलीय समर्थन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जवानों को बोनस! पीएम मोदी मनायेंगे LoC पर दिवाली

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और 6 बार से विधायक अनिल विज इस बार भी मंत्री पद की रेस में शामिल हैं। पिछली बीजेपी सरकार में वह स्वास्थ्य मंत्री थे। वह अंबाला कैंट से 6 बार विधायक रह चुके हैं। पिछली सरकार में विज स्वास्थय, खेल और युवा मामलों के मंत्री थे। वहीं, विज के अलावा पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह मंत्री पद की रेस में आगे हैं। इस बार महिपाल ढांडा, घनश्याम शर्राफ, कमल गुप्ता, सुभाष सुधा और दीपक मांगला को भी मंत्री पद मिलने की उम्मीद है।

ये जाट चेहरा बनेगा मंत्री

कयास लगाए जा रहे हैं कि खट्टर कैबिनेट में इस बार एक जाट चेहरा भी शामिल होगा। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ कि यह जाट मंत्री कौन हैं क्योंकि सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु और ओपी धनखड़ इस बार चुनाव हार गए हैं। ऐसे में यह बीजेपी के लिए किसी समस्या से कम नहीं है कि इस बार कौन सा जाट चेहरा मंत्री बनेगा।

आज दोपहर 2.15 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

खट्टर दिवाली के दिन रविवार दोपहर 2:15 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में शनिवार को हुई विधायक दल की बैठक में मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना गया।

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले पाक की नापाक हरकत, सेना पर ग्रेनेड से हमला

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया और अपना इस्तीफा दिया। खट्टर के साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: यात्रियों को चेतावनी: IRCTC ने जारी की एडवाइजरी, नियमों में हुए बदलाव

राज्यपाल से मुलाकात के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वह जेजेपी के 10 और सात निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह गोपाल कांडा का समर्थन नहीं लेंगे। खट्टर ने कहा कि सरकार को बीजेपी के 40, जेजेपी के 10 और सात निर्दलीय, कुल 57 विधायकों का समर्थन है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story