TRENDING TAGS :
दीदी के गढ़ में खूब गरजे गृहमंत्री शाह, इन दिग्गज नेताओं ने थामा बीजेपी का हाथ
अमित शाह ने कहा कि शुभेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, सीपीएम सभी पार्टी से अच्छे लोग आज भाजपा में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने के लिए बीजेपी से जुड़े हैं।
मिदनापुर: देश के गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने मिदनापुर में रैली को सम्बोधित किया। लोगों से जय श्रीराम के नारे लगवाए ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रण करवाया।
अमित शाह ने कहा कि आपने बंगाल के 3 दशक कांग्रेस को दिए, 27 साल कम्यूनिस्टों को दिए, 10 साल ममता दीदी को दिया, अब आप 5 साल बीजेपी को दीजिए, हम आपके लिए शोनार बांग्ला बनाएंगे।
उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सभी दलों से अच्छे लोग बीजेपी में आकर शामिल हो गये हैं।
बंगाल: दीदी के गढ़ में खूब गरजे गृहमंत्री अमित शाह, ली ये बड़ी प्रतिज्ञा (फोटो:सोशल मीडिया)
कांग्रेस ने शुरू की नए अध्यक्ष की तलाश, जानिए हो रही बैठक की बड़ी बातें
जब चुनाव आएगा तो ममता दीदी आप अकेली रह जाएंगी: शाह
आज 1 एमपी, 9 एमएलए समेत कई नेता बीजेपी में सम्मिलित हुए हैं। अभी तो शुरुआत हुई है, जब चुनाव आएगा तो ममता दीदी आप अकेली रह जाएंगी।
अमित शाह ने कहा कि शुभेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, सीपीएम सभी पार्टी से अच्छे लोग आज भाजपा में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने के लिए बीजेपी से जुड़े हैं।
ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि दीदी कहती है भाजपा दल-बदल कराती है। दीदी मैं आपको याद कराने आया हूं,जब आपने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल बनाई तो वो दल-बदल नहीं था?
TMC के साथ माकपा में भी खलबली, महिला MLA ने की बगावत, BJP में होंगी शामिल
गृह मंत्री अमित शाह(फोटो:सोशल मीडिया)
200 सीटें के साथ बनाएंगे सरकार- अमित शाह
बीजेपी नेता अमित शाह ने यहां कहा कि जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे तो बीजेपी 200 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी। ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने मां, मानुष और माटी के नारे को भ्रष्टाचार, तोलाबाजी और भतीजावाद में बदल दिया है। लोकसभा चुनाव में भी टीएमसी के लोग कहते थे कि बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा, लेकिन बीजेपी ने 18 सीटें जीतीं थी।
ये बड़े नेता बीजेपी में हुए शामिल
1.सुनील मंडल - सांसद (टीएमसी)
2. बनश्री मैती - विधायक (टीएमसी)
3. बिस्वजीत कुंडू- विधायक (टीएमसी)
4. सैकत पंजा -विधायक (टीएमसी)
5. शीलभद्र दत्ता -विधायक (टीएमसी)
6. सुकरा मुंडा -विधायक (टीएमसी)
7. सुदीप मुखर्जी - विधायक (आईएनसी)
8. तापसी मोंडल -विधायक (सीपीआईएम)
9. अशोक डिंडा - विधायक (सीपीआई)
10. दीपाली बिस्वास
अमित शाह का बंगाल दौरा: ममता की बढ़ी मुश्किलें, TMC के किले पर BJP की सेंध