TRENDING TAGS :
बंगाल में BJP सरकार! अमित शाह ने तेज की तैयारियां, अगले साल से करेंगे ये काम
पश्चिम बंगाल की सत्ता पाने के लिए बीजेपी अपना पूरा दम लगाने में जुटी हुई है। इसी क्रम में पार्टी के दिग्गज नेता और गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से कोलकाता जाएंगे।
नई दिल्ली: अगले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) होने वाले हैं। चुनाव को अब छह महीने से भी कम समय बचा है। इसे लेकर पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां एक ओर ममता सरकार अपनी सत्ता बचाने की कोशिश में है, तो वहीं बीजेपी सत्ता पर काबिज होने के लिए अपना पूरा दम लगाने में जुटी हुई है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता अमित शाह (Amit Shah) एक बार फिर से कोलकाता जाने की तैयारी में हैं।
जनवरी में कोलकाता जाएंगे अमित शाह
बता दें कि बीजेपी बंगाल में कमल खिलाने की कवायद में जुटी हुई है। बंगाल में फतेह पाने के लिए बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। सूत्रों की मानें तो वो अब नए साल से हर महीने में से करीब एक सप्ताह बंगाल में बिताएंगे। इस दौरान शाह चुनाव के लिए प्रचार से लेकर तमाम रणनीतियों की रूपरेखा तैयार करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शाह जनवरी में एक बार फिर कोलकाता जाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि शाह 12 जनवरी को कोलकाता पहुंचेंगे और मी विवेकानंद के जन्मदिवस के मौके पर यूथ फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘किसी को भी देश छोड़ने की जरूरत नहीं, हम CAA और NRC के खिलाफ’: ममता बनर्जी
(फोटो- सोशल मीडिया)
इतने दिन बंगाल में रुकने का है प्लान
इस दौरान शाह हावड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। खबर ये भी सामने आ रही है कि अगले साल के कुछ शुरूआती महीनों में बीजेपी के दिग्गज नेता यानी अमित शाह लगातार पश्चिम बंगाल में सियासी यात्राएं करेंगे। हर महीने वो तीन से सात दिन तक बंगाल में ही बिताएंगे। बता दें कि अभी हाल ही में शाह दो दिवसीय बंगाल दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में 200 से अधिक सीटें हासिल करेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बंगाल में 294 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाला है।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: BJP सांसद की पत्नी TMC में हुईं शामिल, पति ने कर दिया ये ऐलान
(फोटो- सोशल मीडिया)
ममता बनर्जी के लिए बढ़ीं मुसीबतें
जहां एक और बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपनी सत्ता बनाने के लिए जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर टीएमसी की मुखिया और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी सत्ता बचाने का प्रयास कर रही हैं। बता दें कि इस बीच कई नेता और विधायक ने टीएमसी और ममता का साथ छोड़ दिया है। इनमें से कई ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, जिसके बाद ममता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसे में वो पार्टी में नाराज चल रहे नेताओं को मनाने में जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: बीजेपी पर लगा आरोप-शुवेंदु अधिकारी का ‘घूस’ लेते वीडियो यूट्यूब से किया डिलीट!
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।