×

Narendra Modi Birthday: पीएम के नाम है ये रिकॉर्ड, रच दिया इतिहास

प्रधानमंत्री मोदी के बचपन का काफी हिस्सा इसी चाय की दुकान पर बीता है। यही वजह है कि पीएम मोदी अक्सर ही अपनी रैलियों में इस चाय की दुकान का फिक्र करते रहे हैं।

Manali Rastogi
Published on: 6 May 2023 10:57 PM IST
Narendra Modi Birthday: पीएम के नाम है ये रिकॉर्ड, रच दिया इतिहास
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 17 सितंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2014 से वह देश 14वें प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद हैं। आज पीएम मोदी का जन्मदिन है। इसलिए हम उनसे जुड़ी आपको कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: DRDO का यूएवी रुस्तम-2 हो गया दुर्घटनाग्रस्त, ट्रायल के समय हुआ हादसा

ये बेहद कम लोगों को मालूम हैं पीएम मोदी के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज है। ऐसा नहीं है उनसे पहले कभी कोई प्रधानमंत्री लगातार दूसरी बार सत्ता में आया हो बल्कि रिकॉर्ड कुछ और ही है।

Image result for pm modi

यह भी पढ़ें: Chandrayaan-2 पर बड़ी खबर! आज कुछ समय में मिल सकती है ‘खुशखबरी’

वैसे तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी लगातार दो बार प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं। मगर वह एक मामले में पीएम मोदी से पीछे हैं। दरअसल पीएम मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जोकि आज़ाद भारत में जन्मे हों। उनसे पहले जीतने भी प्रधानमंत्री रहे, वो सब आजादी से पहले पैदा हुए हैं।

चूंकि, आज पीएम मोदी का जन्मदिन है। इसलिए हम आपको उनसे जुड़ी और बातों से रूबरू करवाएंगे:

पीएम मोदी की चाय की दुकान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति में आने से पहले चाय बेचते थे। ये बात सबको मालूम है की देश के 14वें प्रधानमंत्री पहले चाय बेचा करते थे। मगर क्या कभी आपने सोचा है कि जिस दुकान में पीएम मोदी चाय बेचते थे, उसकी आज कैसी हालत होगी। वो दुकान खुली होगी या बंद होगी?

यह भी पढ़ें: मायावती को लगा तगड़ा झटका, अब क्या करेंगी बसपा प्रमुख

à ¤‡à ¤¸ à ¤¦à ¥à ¤•à ¤¾à ¤¨ à ¤¸à ¥‡ à ¤œà ¥à ¤¡à ¤¼à ¥€ à ¤¹à ¥ˆ à ¤ªà ¥€à ¤à ¤® à ¤®à ¥‹à ¤¦à ¥€ à ¤•à ¥€ à ¤¯à ¤¾à ¤¦à ¥‡à ¤‚

अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उसी चाय की दुकान पर ले जाएंगे, जहां वह बचपन में चाय बनाते थे। दरअसल, पीएम मोदी की उस दुकान को पर्यटन स्थल में तब्दील किया जा रहा है। जी हां, उस दुकान को पर्यटन स्थल के तौर विकसित करने का काम शुरू भी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Modi Birthday LIVE: सरदार सरोवर बांध पहुंचे PM मोदी, करेंगे नर्मदा की पूजा

इस मामले में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री प्रह्लाद पटेल का कहना है कि दुकान के मूल स्वरूप को वैसे ही रखा जाएगा, जैसा वो पहले से थी। बस दुकान का वही स्वरूप बनाए रखने के लिए उसे शीशे से कवर करने के निर्देश दे दिये गए हैं। वैसे इस दुकान को साल 2017 में ही पर्यटन केंद्र बनाने का फैसला ले लिया गया था।

यहां है दुकान

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाय की दुकान वडनगर रेलवे स्टेशन के एक प्लैटफ़ार्म में है। वडनगर रेलवे स्टेशन गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित है। यह वही जिला है, जहां पीएम मोदी का जन्म हुआ था। पीएम मोदी का जन्मस्थल दुनिया के नक्शे में आ जाए, इसलिए उनकी चाय की दुकान को पर्यटन स्टाल में तब्दील किया जा रहा है।

Image result for pm modi

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदुओं पर आफत, इस शख्स की वजह से खौफ में हैं हिंदू लड़कियां

प्रधानमंत्री मोदी के बचपन का काफी हिस्सा इसी चाय की दुकान पर बीता है। यही वजह है कि पीएम मोदी अक्सर ही अपनी रैलियों में इस चाय की दुकान का फिक्र करते रहे हैं। पीएम मोदी ने 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान भी अपनी इस चाय की दुकान का जिक्र किया था। तब उन्होंने बताया था कि वह यहां अपने पिता के साथ चाय बेचते थे।

Image result for pm modi

यह भी पढ़ें: Narendra Modi Birthday: पीएम के जन्मदिन पर जनता को मिला तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी के बचपन का काफी हिस्सा इसी चाय की दुकान पर बीता है। यही वजह है कि पीएम मोदी अक्सर ही अपनी रैलियों में इस चाय की दुकान का फिक्र करते रहे हैं। पीएम मोदी ने 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान भी अपनी इस चाय की दुकान का जिक्र किया था। तब उन्होंने बताया था कि वह यहां अपने पिता के साथ चाय बेचते थे।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story