×

चिदंबरम का सरकार को सुझाव, अर्थव्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर दिए ये उपाय

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने मांग को प्रोत्साहित करने और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में मदद करने के लिए  सरकार को कुछ टिप्स दिए हैं।

Shreya
Published on: 6 Sept 2020 4:33 PM IST
चिदंबरम का सरकार को सुझाव, अर्थव्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर दिए ये उपाय
X
P Chidambaram ने सरकार को मांग और अर्थव्यवस्था को लेकर दिए सुझाव

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने आज यानी रविवार को मांग/ खपत को प्रोत्साहित करने और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में मदद करने के लिए सरकार को कुछ टिप्स दिए हैं। उन्होंने सरकार को और अधिक उधार लेने का सुझाव दिया है। इसके अलावा उन्होंने धन जुटाने के भी कुछ उपाय सुझाए हैं। उन्होंने इसलिए सिलसिले में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कुछ ट्वीट्स किए हैं।

यह भी पढ़ें: ड्रग में Bollywood के बड़े नाम, रिया से पूछताछ जारी, थोड़ी देर में होगा खुलासा

मांग और अर्थव्यवस्था को लेकर चिदंबरम ने दिए ये उपाय

उन्होंने ट्वीट किया कि मांग / खपत को प्रोत्साहित करने और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए कुछ ऐसे ठोस कदम उठाए जा सकते हैं-

उन्होंने पहला उपाय देते हुए लिखा कि सबसे गरीव 50 फीसदी परिवारों को कुछ नकदी ट्रांसफर की जाए।

जिन परिवार को खाद्यान्न की आवश्यकता है, ऐसे फैमिलीज को अनाज उपलब्ध कराए जाए।

बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर खर्च बढ़ाएं।

खाद्यान्न भंडार का वस्तु के रूप में मजदूरी का भुगतान करने और बड़े पैमाने पर सार्वजनिक कार्यों को शुरू करने के लिए करें।

बैंकों का पुनर्पूंजीकरण करें ताकि वे अधिक उधार दे सकें।

राज्यों को जीएसटी मुआवजे के बकाए का भुगतान करें।

आखिर में उन्होंने लिखा कि इन सभी को करने के लिए पैसे की आवश्यकता होगी, ऐसे में कर्ज लें, संकोच ना करें।





यह भी पढ़ें: Rhea Drug Case: ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू, इनका नाम आया सामने

पैसे जुटाने को लेकर पूर्व वित्त मंत्री के टिप्स

वहीं पैसे जुटाने को लेकर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सुझाव देते हुए लिखा कि- पैसे जुटाने के कुछ ठोस कदम इस प्रकार के हो सकते हैं-

FRBM के प्रावधानों को सरल करें और इस वर्ष अधिक उधार लें।

विनिवेश में तेजी लाएं।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF), वर्ल्ड बैंक (WB), एशियाई विकास बैंक (ADB) आदि की 6.5 बिलियन डॉलर के प्रस्ताव का उपयोग करें।

अंतिम उपाय के रूप में, राजकोषीय घाटे का मौद्रीकरण करें।



यह भी पढ़ें: अनोखा मामला: 26 साल पहले 2,242 रुपये की घपलेबाजी, अब चुकाना पड़ा 55 लाख

कोरोना वायरस को लेकर केंद्र को घेरा

बता दें कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम अक्सर केंद्र की मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था से लेकर कोरोना वायरस जैसे मुद्दों पर घेरते आए हैं। अभी हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस को लेेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। इस मामले में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि विश्व का एकमात्र देश जो लॉकडाउन रणनीति का लाभ नहीं उठा रहा है वह भारत प्रतीत होता है। पीएम मोदी ने वादा किया था कि हम 21 दिनों में कोरोनोवायरस को हरा देंगे, यह बताना चाहिए कि जब अन्य देश सफल हुए हैं तो भारत क्यों असफल रहा।



यह भी पढ़ें: जेल में महिला डांस: रंगीन जेलर साहब की हरकत आई सामने, हो गए वायरल

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story