×

ऑडियो पर भूचाल: राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश, अब BJP ने दी सफाई

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच दो ऑडियो क्लिप सामने आए हैं, जो कि अशोक गहलोत सरकार को गिराने को लेकर षडयंत्र रचने से संबंधित बताए जा रहे हैं।

Shreya
Published on: 17 July 2020 6:09 PM IST
ऑडियो पर भूचाल: राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश, अब BJP ने दी सफाई
X

जयपुर: राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच दो ऑडियो क्लिप सामने आए हैं, जो कि अशोक गहलोत सरकार को गिराने को लेकर षडयंत्र रचने से संबंधित बताए जा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजस्थान की सरगर्म राजनीति में और उबाल आ गया है। अब इस मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी SOG ने जयुपर के बीकानेर के लूणकरणसर के मूल निवासी होटल व्यावसायी संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया है।

बीजेपी ने मामले में पेश की सफाई

अब संजय जैन की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष पार्टी भारतीय जनता पार्टी की ओर से सफाई पेश की गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता मानिक चंद सुराणा ने इसको लेकर सफाई दी है। सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने राणा की तरफ से सफाई देते हुए कहा कि पूर्व वित्त मंत्री का संजय जैन से कोई वास्ता नहीं है। उन्हें ना तो इस मामले की पूरी जानकारी है और ना ही उनके संजय जैन से किसी तरह के संबंध हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान हुआ बर्बाद: अमेरिका ने दिया तगड़ा झटका, लिया ये बड़ा फैसला

उनके बीच संबंधों को लेकर चल रही चर्चाएं अफवाह है

सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने साफ-साफ कहा है कि पूर्व वित्त मंत्री और संजय जैन के संबंधों को लेकर चल रही चर्चा महज अफवाह है। इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। गौरतलब है कि यह ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने दो शिकायत दर्ज कराई है। राजस्थान SOG के ADG अशोक राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने वायरल ऑडियो को लेकर दो शिकायतें दर्ज कराई हैं।

यह भी पढ़ें: शराबियों का आतंक: एक वृद्ध को बुरी तरह पीटा, सामने आई चौकाने वाली वजह

क्या है इस वायरल ऑडियो में?

बता दें कि कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कल शाम मीडिया के माध्यम से दो चौंकाने वाले ऑडियो टेप सामने आए हैं। सुरजेवाला ने कहा कि जो ऑडियो टेप सामने आए हैं, उससे एक बात साफ है कि बीजेपी द्वारा जनमत का अपहरण की कोशिश की जा रही है। सरकार गिराने का षड्यंत्र बेनकाब हो चुका है। उन्होंने कहा कि इन ऑडियों में कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा, भाजपा नेता संजय जैन और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज है। इनका षड्यंत्र बेनकाब हो चुका है।

यह भी पढ़ें: सुशांत मौत का खुलासा: खुली कई मेकर्स की पोल, हिला पूरा बॉलीवुड

मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी दी सफाई

इनके बीच तथाकथित बातचीत से पैसों की सौदेबाजी की जा रही है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मांग की कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ख़िलाफ़ SOG द्वारा एफआईआर दर्ज की जाए। इस मामले की जांच की जाए और गलत पाए जाने पर उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। वहीं कांग्रेस के इस आरोप पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी सफाई पेश की है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता का इलाज: बताया कोरोना से बचाव का उपाय, बस रम मिर्च और अंडा लाएं

ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं- शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं है। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि यह ऑडियो फेक है। मैं मारवाड़ी बोलता हूं, जबकि ऑडियो क्लिप में जो आवाज है उसमें झुंझुनू टच है। ऑडियो में जिस गजेंद्र का जिक्र किया गया है, उसके कोई पद का जिक्र नहीं किया गया है।

यहां तक कि ऑडियो में कोई जगह तक का जिक्र नहीं है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि ऑडियो जोड़-तोड़ कर भी तैयार किया जा सकता है। मैं कई संजय जैन को जानता हूं, इसलिए बताया जाए कि ये कौन सा वाला है और उन्होंने मेरे किस मोबाइल नंबर पर बात कराई है।

यह भी पढ़ें: PCS बेटी को इंसाफ: अब परिवार करवाएगा CBI जांच, SC में करेंगे पीआईएल दाखिल

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story