×

सिंधिया का कांग्रेस से इस्तीफा: 'जफर' ने छह महीने पहले ही लिख दी थी स्क्रिप्ट

जेपी नड्डा की मौजूदगी में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा का दामन थामा तो भाजपा के तमाम दिग्गज ये जानकारी करने में जुट गए कि ज्योतिरादित्य जैसे बड़े दिग्गज को भाजपा में लाया कौन। और जिसका नाम इस काम में सामने आया उसे सुनकर एक बार नहीं कई कई बार लोगों को पूछना पड़ा कि ये कौन हैं।

राम केवी
Published on: 11 March 2020 10:05 PM IST
सिंधिया का कांग्रेस से इस्तीफा: जफर ने छह महीने पहले ही लिख दी थी स्क्रिप्ट
X

नई दिल्लीः सिंधिया राजघराने के युवराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के ऐन मौके पर कांग्रेस से इस्तीफा देकर कांग्रेस और राजनीति के कई दिग्गजों के होश उड़ा दिये लेकिन क्या किसी को यह पता था कि इसकी स्क्रिप्ट कब और किसने लिखी थी।

जेपी नड्डा की मौजूदगी में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा का दामन थामा तो भाजपा के तमाम दिग्गज ये जानकारी करने में जुट गए कि ज्योतिरादित्य जैसे बड़े दिग्गज को भाजपा में लाया कौन। और जिसका नाम इस काम में सामने आया उसे सुनकर एक बार नहीं कई कई बार लोगों को पूछना पड़ा कि ये कौन हैं।

राजनीतिक क्षेत्र में धमाके इतने पर नहीं थमें लोगों को चौंकाने का सिलसिला जारी था। इसके बाद रही सही कसर इस बात ने पूरी कर दी कि सिंधिया को भाजपा में लाने की स्क्रिप्ट तो छह माह पहले ही लिखी जा चुकी थी।

कौन है जो ज्योतिरादित्य को लाया

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बायोडाटा को पढ़ने वालों को यह बात पता है कि राजनीति में आने से पहले वह मॉर्गन स्टेनली में एक इंवेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम करते थे। इस बात को सिंधिया ने कभी किसी से छिपाया भी नहीं। लेकिन ये बात कभी उनके भाजपा में शामिल होने की कड़ी बनेगी ये कोई सोचता भी कैसे लेकिन यह हुआ।

इसे भी पढ़ें

इतने रईस हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए कितनी है संपत्ति

और इस बात का खुलासा भी नाटकीय ढंग से तब हुआ जब ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम को बैठे देखा गया। लोगों ने पता करना शुरू किया तो पता चला कि इसकी स्क्रिप्ट तो ड्यूश बैंक के पूर्व इंवेस्टमेंट बैंकर सैयद जफर इस्लाम ने ही लिखी थी और इसे दोनों के एक आपसी मित्र के माध्यम से तैयार किया गया था।

इसे भी पढ़ें

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद सचिन पायलट ने दिया ये बड़ा बयान

जफर लगातार सिंधिया और भाजपा शीर्ष नेतृत्व के बीच की कड़ी रहे। होली का दिन कांग्रेस का दामन छोड़ने के लिए इस वजह से ज्योतिरादित्य के लिए खास था क्योंकि इसी दिन उनके पिता माधवराव सिंधिया की जयंती थी।

इसे भी पढ़ें

बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की एंट्री से इस बड़े नेता का कटा पत्ता!

ज्योतिरादित्य इस भावनात्मक कार्यक्रम के लिए ग्वालियर जाने वाले थे। लेकिन इस बीच जफर से चाय पर चर्चा हुई। यहां से दोनो नेता गुजरात भवन गए और गृहमंत्री अमित शाह की कार से तीनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। और बुधवार को सिंधिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।



राम केवी

राम केवी

Next Story