TRENDING TAGS :
राजाओं जैसी डॉगी की लाइफस्टाइल, देख आप भी रखेंगे ऐसी ही चाहत
एक ऐसे ही डॉगी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पूरी शानो-शौकत से अपनी जिंदगी जीता है। इस डॉगी के पास अपनी ऑडी कार है, जिसमें यह घूमता है। साथ ही यह गले में हीरे से जड़ा पट्टा पहनता है सुनकर चौंक गए न आप?
नई दिल्ली: पेट्स आज-कल घरों में आमतौर पर मिल जाते हैं। पेट्स का होना बिल्कुल आम बात है। अधिकतर लोगों के घरों में कुत्ता पाला जाता है।ये एक वफादार जानवर होता है। कुत्ता घर की रखवाली तो करता ही है, कई लोगों के लिए तो उनका डॉगी घर के सदस्य की ही तरह होता है। कई बार रखवाली करने वाला डॉग भी घर का सदस्य बन जाता है और घर वाले उसके ऊपर बहुत सारे पैसे खर्च करते हैं। कुछ ऐसी ही लाइफ है वेल्स की रहने वाली एलिसा थोर्ने और उनके पप्पी की। उन्होंने इसी साल जुलाई में चाइनीस क्रेस्टेड डॉग खरीदा था। वह इसे अपने बच्चे की तरह रखती है और अब तक इस डॉगी पर लाखों रुपए खर्च चुकी हैं। और तो और फैबियो नाम का ये डॉगी ऐसी वैसी नहीं बल्कि बेबी ऑडी कार में घूमता है, तो चलिए आज आपको मिलवाते हैं फैबियो डॉग से..
फैबियो डॉग , जो पूरी शानो-शौकत से अपनी जिंदगी जीता है। इस डॉगी के पास अपनी ऑडी कार है, जिसमें यह घूमता है। साथ ही यह गले में हीरे से जड़ा पट्टा पहनता है सुनकर चौंक गए न आप?
यह पढ़ें...बॉलीवुड के Highest Paid Actors की लिस्ट में खिलाड़ी, वसूलेगें सबसे ज्यादा फीस
डॉगी का नाम फैबियो है। यह डॉगी इंग्लैंड के वेल्स (Wales) में रहने वाली एलिसा थोर्ने के घर में ऐशो-आराम की जिंदगी जीता है। एलिसा ने इसी साल जुलाई में चाइनीज क्रेस्टेड डॉग खरीदा था। एलिसा इसको बिल्कुल अपने बच्चे की तरह रखती हैं और अभी तक इस पर लाखों रुपये खर्च कर चुकीं हैं।
ढाई लाख रुपये में खरीदा
एलिसा ने इस चाइनीज डॉग को ढाई लाख रुपये में खरीदा था और वे अब तक इसके ऊपर 12 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर चुकी हैं। एलिसा ने क्रिसमस पर फैबियो को 7 लाख रुपये के गिफ्ट दिए हैं। एलिसा के अनुसार, वह फैबियो को बहुत प्यार करती हैं और आगे भी उसे ऐसे ही गिफ्ट देती रहेंगी। इस तस्वीर को देखकर आप इस डॉगी के लाइफस्टाइल के बारे में जान ही गए होंगे। आंखों पर चश्मा लगाए और महंगे कपड़े पहने इसका अंदाज अपने आप में ही सब कुछ बयां कर देता है। डॉगी फैबियो के बारे में एक बात और जान लीजिए।
यह पढ़ें...बैठक में बीजेपी और ‘आप’ के पार्षदों के बीच जमकर चले जूते-चप्पल, कई लोग जख्मी
पार्टी का शौकिन है डॉगी
दरअसल फैबियो को पार्टी करने का बहुत शौक है। एलिसा अक्सर फैबियो को खुश करने के लिए घर में पार्टीज करती रहती हैं। फैबियो के पास अपनी ऑडी कार भी है, जिसमें बैठकर वह शान से घूमता है। लेकिन इसकी ऑडी कार बैटरी से चलने वाली है। कोई नहीं, कार तो कार होती है। फिर चाहे बैटरी से चलने वाली ही क्यों न हो। इस तस्वीर में फैबियो गले में हीरे का पट्टा पहने हुए नजर आ रहा है। एलिसा अक्सर फैबियो के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। एलिसा के बताया कि उन्होंने अभी तक फैबियो के कपड़ों पर 5 लाख रुपये खर्च किए हैं। साथ ही फैबियो के खाने पर हर महीने 5-6 हजार रुपए खर्च हो जाते हैं।