TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mother's Day 2020: एक्सट्रा स्पेशल बनेगा ये दिन, इस तरह अपनी मां को करें विश

आज पूरी दुनिया Mother’s Day सेलिब्रेट कर रही है। आज मां को स्पेशल फील कराने का दिन होता है। ये खास दिन उनको ये जताने के लिए होता है वो कितनी स्पेशल हैं।

Shreya
Published on: 10 May 2020 4:44 PM IST
Mothers Day 2020: एक्सट्रा स्पेशल बनेगा ये दिन, इस तरह अपनी मां को करें विश
X

लखनऊ, एंटरटेनमेंट डेस्क: आज पूरी दुनिया Mother’s Day सेलिब्रेट कर रही है। आज मां को स्पेशल फील कराने का दिन होता है। ये खास दिन उनको ये जताने के लिए होता है वो कितनी स्पेशल हैं। वैसे मां को ये सब जताने के लिए एक दिन काफी नहीं हो सकता। लेकिन इस एक दिन में आप अपने मां को ये जरूर महसूस करा सकते हैं कि वो आपके लिए स्पेशल हैं।

कैसे करें अपनी मां को विश?

आज Mother’s Day के खास मौके पर सभी अपनी मां को विश कर रहे हैं। लेकिन अगर आप कन्फ्यूज हैं कि आप किस तरह अपनी मां को विश करें तो चलिए हम आपकी ये परेशानी दूर कर देते हैं। हम आपको आज बताते हैं कि आप किस तरह अपनी मां को Mother’s Day कर सकते हैं।

आज पढ़ा कि मदर्स डे मां का दिन है

कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है

हैप्पी मदर्स डे

यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2020: कुछ ऐसे किया स्नेह को शब्दों में बयां, कहा- ममता की गहरी झील है मां

रुके तो चांद जैसी, चले तो हवाओं जैसी

मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी

हैप्पी मदर्स डे

हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी

लेकिन सालों साल देखा है मां को।

उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,

ना ममता में कभी मिलावट देखी।

Happy Mothers Day

मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,

खुद रोएगी मगर तुम्हे हंसा देगी।

कभी भुल के भी ना मां को रूलाना,

एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।

Happy Mothers Day

हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए

हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए

पर "मां " अकेली ही काफी है

बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए

Happy Mothers Day

मां ना होती तो वफ़ा कौन करेगा

ममता का हक भी कौन अदा करेगा

रब हर एक मां को सलामत रखना

वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा

Happy Mothers Day 2020

यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2020: वो मां नहीं, फिर भी उसमें वही ममता, जो कराती है जिम्मेदारियों का एहसास

मां से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया

जिसको निगाहों में बिठाया जाए

रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कि

वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए

Happy Mothers Day 2020

तेरे ही आंचल में निकला बचपन

तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन

कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है भगवान

हैप्पी मदर्स डे

वह जमीं मेरा वही आसमान है वह खुदा मेरा वही भगवान है

क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर मां के कदमों में सारा जहान है

हैप्पी मदर्स डे

यह भी पढ़ें: Mother’s Day: कंगना ने कुछ अलग अंदाज में किया अपनी मां को विश

तेरे पैरों के नीचे है जन्नत मेरी,

उम्र भर सर पर साया तेरा चाहिए,

प्यारी मां मुझ को तेरी दुआ चाहिए,

तेरे आंचल की ठंडी हवा चाहिए

Happy Mothers Day 2020

हजारों गम हो फिर भी

मैं खुशी से फूल जाती हूं,

जब हस्ती है मेरी मां

तो मैं हर गम भूल जाती हूं

Happy Mothers Day 2020

मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुणगान,

मां तेरी ममता के आगे फीका-सा लगता भगवान

Happy Mothers Day 2020

यह भी पढ़ें: Mother’s Day: Bollywood सेलेब्स ने बयां किए अपने जज्बात, ऐसे मां को किया विश

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story