×

कोरोना का कहर जारी: 24 घंटे में आए 56 हजार नए केस, IIMA में 70 कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में कोरोना संक्रमितों की तादाद में बढ़ोतरी हो रही है। गुजरात के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट(IIM) में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले..

Newstrack
Published on: 30 March 2021 7:14 AM
कोरोना का कहर जारी: 24 घंटे में आए 56 हजार नए केस, IIMA में 70 कोरोना पॉजिटिव
X
56 हजार नए केस, IIMA में 70 कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में कोरोना संक्रमितों की तादाद में बढ़ोतरी हो रही है। गुजरात के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट(IIM) में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है

पूरा मामलाः

आपको बता देगी की देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 56211 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,95,855 है। जहां एक तरफ महाराष्ट्र में कोरोना ने हड़कंप मचा रखा है वहीं दूसरी तरफ गुजरात में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अब अमदाबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में 70 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसकी जानकारी नगर निगम की ड्यूटी हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर मेहुल आचार्य ने दी।

अब तक कोरोना से कितने लोगों की मौतः

आपको बता दें कि अब तक कोरोना से 1,62,114 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि नए मृतकों की संख्या 271 है और इसके साथ ही 24 घंटे में कोरोना के 56,211 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,95,855 हो गई।

इतने लोगों को किया जा चुका है डिस्चार्जः

ये भी पढ़ेंःरंग दे मोहे, रंग दे

बताते चले कि अब तक 1,13,93,021 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

कोरोना से बचने के लिए देश में टीकाकरण जारीः

कोरोना वायरस इन दिनों तेजी से फैल रहा है। देश में कोरोना से लड़ने के लिए टीकाकरण जारी है। अब तक 6,11,13,354 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। वहीं 24 घंटों में 5,82,919 टीके लगाए गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा वैक्सीन की 57,82,665 खुराकें दी गई हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान ने क्या कहा

बताते चलें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान के अनुसार, कल तक भारत में कोरोना वायरस के लिए कुल 24,26,50,025 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 7,85,864 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

दिल्ली में नए मामलेः

ये भी पढ़ेंःनंदीग्राम में महासंग्राम LIVE: शाह के रोड शो वाले रास्ते से गुजरीं ममता, लगे जय श्री राम के नारे

इस बीच दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अभी दिल्ली में 1904 नए मामले सामने आये हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!