×

होली 2020- ऐसे दें बधाइयां: जबर्दस्त तरीके से करें Wish, खुश हो जायंगे आपके करीबी

होली का त्योहार होता ही कुछ ऐसा है, जो आते ही सभी चेहरों पर खुशी ले आता है। लोग पूरे साल इस खास त्योहार का इंतजार करते हैं ताकि अपनों के साथ वो इस खुशी का त्योहार मना सके।

Shreya
Published on: 9 March 2020 3:08 PM IST
होली 2020- ऐसे दें बधाइयां: जबर्दस्त तरीके से करें Wish, खुश हो जायंगे आपके करीबी
X
होली 2020- ऐसे दें बधाइयां: जबर्दस्त तरीके से करें Wish, खुश हो जायंगे आपके करीबी

लखनऊ: इस समय देश के कोने-कोने में होली की धूम है। होली का त्योहार होता ही कुछ ऐसा है, जो आते ही सभी चेहरों पर खुशी ले आता है। लोग पूरे साल इस खास त्योहार का इंतजार करते हैं ताकि अपनों के साथ वो इस खुशी का त्योहार मना सके। होली के रंग मानो जैसे लोगों के जीवन में खुशी का रंग भरने का काम करते हैं और ये खुशी तब और दोगुनी हो जाती है, जब इसे आप दूसरों के साथ भी बांटे। तो आज हम आपको उन मैसेजेस और शायरियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे भेजकर आप अपने परिवार वालों और दोस्तों के चेहरे पर खुशी ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: होली के रंगों के बीच ऐसे रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल

इन मैसेजेस से करें होली विश-

पिचकारी की धार,

गुलाल की बौछार,

अपनों का प्यार,

यही है यारों होली का त्योहार

आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

वो गुलाल की ठंडक,

वो शाम की रौनक,

वो लोगों का गाना,

वो गलियों का चमकना,

वो दिन में मस्ती,

वो रंगों की धूम

होली आ गई है....

होली है....!

रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार

सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार

चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: रद्द होगा IPL!, मंत्री के बयान पर गांगुली ने दिया ये जवाब

होली का गुलाल हो,

रंगों की बहार हो,

गुजिया की मिठास हो,

एक बात खास हो,

सब के दिल में प्यार हो,

आपको और आपके परिवार को

होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!!

निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली,

भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली,

हंस दे अगर वो तो उसे बांहों में भर लो,

नहीं तो निकल लो वहां से कहकर,

हैप्पी होली....

हम इस तरह होली के रंग फैलाएंगे,

कि सबके संग हम भी रंगों में घुल जाएंगे,

इस बार होली का रंग और भी गहरा होगा,

क्योंकि दोस्तों के साथ दुश्मन का भी रंग होगा!

हैप्पी होली!!

राधा का रंग और

कान्हैा की पिचकारी

प्यार के रंग से

रंग दो दुनिया सारी

यह रंग ना जाने

कोई जात ना कोई बोली

मुबारक हो आपको़

रंगों भरी होली!

यह भी पढ़ें: बहुते मशहूर ये होली: दुनियाभर की नजरें इन 5 जगहों पर, इसे न देखा-तो क्या देखा

आज मुबारक, कल मुबारक

होली का हर पल मुबारक, रंग बिरंगी होली में

होली का हर रंग मुबारक

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली

खुशियों से भर जाए आपकी झोली

आप सबको मेरी तरफ से

हैप्पी होली....

प्यार के रंग उड़ाये यह पिचकारी,

रंग जाए यह दुनिया सारी,

होली का रंग आपका जीवन रंग दे,

यही बस है कामना हमारी

हैप्पी होली...

होली पर अपने चेहरे को रंगों से सजाने की

जरूरत क्या थी;

इन हसीन नैन और नक्श को रंगों के पीछे छिपाने की

जरूरत क्या थी;

हम तो कल भी आपको बन्दर समझते थे;

और आज भी आपको बन्दर ही समझते हैं;

यह हकीकत जमाने को बताने की जरूररत क्या था......?

बुरा ना मानो होली है.....

यह भी पढ़ें: महिला ने पहले उतारे कपड़े, फिर जमकर पीटा पुलिसकर्मियों को

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story