×

AFG vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान उतारेंगी ये टीम, राशिद खान की कैप्टेंसी में 36 वर्षीय खिलाड़ी की वापसी

AFG vs BAN T20 Series: इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम ने अपने टीम क्या लिस्ट जारी कर दिया है। दिग्गज लेग स्पिनर गेंदबाज राशिद खान को टीम की कप्तानी दी गई है।

Yachana Jaiswal
Published on: 2 July 2023 9:00 PM IST
AFG vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान उतारेंगी ये टीम, राशिद खान की कैप्टेंसी में 36 वर्षीय खिलाड़ी की वापसी
X
Afghanistan vs Bangladesh (Pic Credit -Social Media)

AFG vs BAN T20 Series: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के क्रिकेट टीमों के बीच दो फॉर्मेट में मैच होने हैं। यह दोनों टीमें पहले 3 मैचों की वनडे मैच खेलेंगी, उसके बाद टी20 सीरीज का भी आयोजन किया जाना है। टी 20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम ने अपने टीम क्या लिस्ट जारी कर दिया है। दिग्गज लेग स्पिनर गेंदबाज राशिद खान को टीम की कप्तानी दी गई है। अबकी टीम में नूर अहमद को भी जगह दिया गया है।

2 साल बाद 36 वर्षीय खिलाड़ी की वापसी

अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के साथ मैच में टी20 सीरीज के लिए एक दिग्गज अनुभवी खिलाड़ी जो की 36 साल के है, मोहम्मद शहजाद को भी टीम में शामिल की है। शहजाद की अफगानिस्तान टीम में वापसी पूरे 2 साल बाद हुई है। शहजाद ने अपना लास्ट टी20 मैच आबुधाबी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था। वह टी 20 मैच, विश्वकप 2021 का हिस्सा था,

हालांकि, इस मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया था। 2 साल पहले हुए उस मैच में शहजाद पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। शहजाद अपने बल्लेबाजी के पारी में केवल 11 गेंद पर 4 रन ही बना पाए थे। वर्तमान में बात की जाए तो शहजाद की उम्र अभी 36 वर्ष है। इस उम्र में शहजाद प्रदर्शन दे पाएंगे कैसा दे पाएंगे यह अब मैच में पता लगेगा।

मोहम्मद शहजाद का टी20 में रिकॉर्ड

मोहम्मद शहजाद ने अफगानिस्तान टीम के लिए अबतक 69 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस पूरे मैच में शहजाद ने 1961 रन का रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें उन्होंने 75 छक्के और 261 चौके लगाए हैं। शहजाद का रिकॉर्ड तो वैसे काफी तगड़ा रहा है लेकिन उनके आखिरी मैच को देखते हुए उम्मीद पर कुछ संदेह किया जा रहा है।

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच का पूरा शेड्यूल यहां जाने -

  • पहला वनडे मैच 5 जुलाई को खेला जाएगा।
  • दूसरा वनडे मैच 8 जुलाई कों खेला जाएगा।
  • तीसरा वनडे मैच 11 जुलाई को खेला जाएगा।
  • पहला टी20 मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा।
  • दूसरा टी20 मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा।

अफगानिस्तान टीम टी20 सीरीज के लिए,

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद नबी, नजिबुल्ला जादरान, सादिक अटल, करीम जानत, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, फहजल फारुखी, मोहम्मद शहजाद, इब्राहिम ज़दरान, नवीन उल हक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, बफादार मोहम्मद, फरीद अहमद मलिक।

टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हिरदॉय, लिटन दास, रोनी तालुकदार, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, एबादत हुसैन, शोरफुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story