×

आस्ट्रेलिया के ग्राहम रीड का भारतीय पुरूष हाकी टीम का कोच बनना तय

 आस्ट्रेलिया के ग्राहम रीड का विश्व कप 2022 तक भारतीय पुरूष हाकी टीम का मुख्य कोच बनना तय है। राष्ट्रीय महासंघ और भारतीय खेल प्राधिकरण ने पिछले तीन महीने से खाली पड़े इस पद को भरने के लिये स्वीकृति दे दी है। 

Anoop Ojha
Published on: 27 March 2019 2:59 PM IST
आस्ट्रेलिया के ग्राहम रीड का भारतीय पुरूष हाकी टीम का कोच बनना तय
X

नयी दिल्ली: आस्ट्रेलिया के ग्राहम रीड का विश्व कप 2022 तक भारतीय पुरूष हाकी टीम का मुख्य कोच बनना तय है। राष्ट्रीय महासंघ और भारतीय खेल प्राधिकरण ने पिछले तीन महीने से खाली पड़े इस पद को भरने के लिये स्वीकृति दे दी है।

यह भी पढ़ें......सीनियर टीम में वापसी पर हाकी प्‍लेयर मनदीप की होगी नजर

हाकी इंडिया और साई अधिकारियों के बीच मंगलवार को बैठक में रीड को कोच बनाने का फैसला किया गया। उन्हें आस्ट्रेलिया के पूर्व ओलंपियन जय स्टेसी सहित कई अन्य दावेदारों पर प्राथमिकता दी गयी।

रीड का नाम अंतिम मंजूरी के लिये खेल मंत्रालय के पास भेजा गया है और मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस सप्ताह के आखिर में आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें......हॉकी वर्ल्ड कप 2018: भारत को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स से मिली हार

सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘रीड का अनुबंध 2022 तक हो सकता लेकिन पूर्व की तरह एनएसएफ प्रत्येक टूर्नामेंट के बाद उनके प्रदर्शन की समीक्षा करेगा।’’

पिछले साल भुवनेश्वर में विश्व कप में टीम के क्वार्टर फाइनल में बाहर होने पर जनवरी में हरेंद्र सिंह की बर्खास्तगी के बाद भारतीय पुरूष टीम के साथ कोई कोच नहीं है।

यह भी पढ़ें......हॉकी विश्व कप 2018: फाइनल में बेल्जियम की पुरुष हॉकी टीम ने नीदरलैंड्स को हराया

रीड ने अपने करियर में 130 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। वह 1992 बार्सिलोना ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। दिग्गज रिक चार्ल्सवर्थ के शिष्य रीड पांच वर्षों तक आस्ट्रेलियाई टीम में उनके सहायक रहे और 2014 में मुख्य कोच बने थे।

यह भी पढ़ें.....12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप: मनु भाकर-सौरभ की जोड़ी ने विश्व रिकार्ड बनाया

वह 2016 रियो ओलंपिक में आस्ट्रेलिया के कोच थे लेकिन टीम के पदक नहीं जीत पाने के कारण उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था। वह 2017 में अपने पूर्व क्लब एम्सटर्डम के मुख्य कोच और नीदरलैंड टीम के सहायक कोच बने थे। उन्होंने हालांकि इस महीने के शुरू में एम्सटर्डम कोच का पद छोड़ दिया था जिसके बाद उनके भारतीय टीम का कोच बनने की अटकलें लगाये जाने लगी थी।

यह भी पढ़ें......हॉकी वर्ल्ड कप: ऐसे क्वॉर्टर फाइनल में देखने को मिल सकता है भारत-पाक का रोमांचक मैच!

मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ इस सप्ताह रीड की नियुक्ति को मंजूरी दे देंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘खेल मंत्री आम चुनावों के कारण काफी व्यस्त हैं तथा मंत्री से चर्चा के बाद खेल सचिव स्तर पर इस संबंध में फैसला किया जा सकता है। लेकिन हमारी तरफ से अब रीड की नियुक्ति महज एक औपचारिकता है क्योंकि हम हमेशा इस मामले में राष्ट्रीय खेल महासंघ और साइ की सिफारिशों को स्वीकार करते हैं। ’’



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story