TRENDING TAGS :
BCCI Media Rights: बीसीसीआई के मीडिया अधिकार Viacom 18 ने खरीदे, अगले 5 सालों तक करेगा भारत के मैच का प्रसारण
BCCI Media Rights: Viacom18 अगले 5 वर्षों तक बीसीसीआई को प्रति मैच 67.8 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा
BCCI Media Rights: अगले 5 सालों के लिए, भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों का बीसीसीआई मीडिया अधिकार Viacom18 ने हासिल कर लिया है। मुकेश अंबानी समर्थित प्रसारण प्लेटफार्म, दूसरे दिग्गजो के प्लेटफार्म के मुकाबले डिज़नी स्टार और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पीछे रह गए। ऐसा माना जाता है कि Viacom18 ने इसके लिए करीब 6000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वायकॉम 18 ने डिजिटल के लिए 3101 करोड़ रुपये (लगभग) और लीनियर (टीवी) के लिए 2862 करोड़ रुपये का भुगतान किया. जैसा की चलन है डिजिटल से अधिक कमाई हुई। आईपीएल के डिजिटल अधिकारों का मालिक Viacom18 अब भारत से जुड़े मैचों के डिजिटल अधिकारों का भी स्वामित्व पा चुका है।
Also Read
Congratulations @viacom18 ? for winning the @BCCI Media Rights for both linear and digital for the next 5 years. India Cricket will continue to grow in both spaces as after @IPL, and @wplt20, we extend the partnership @BCCI Media Rights as well. Together we will continue to…
— Jay Shah (@JayShah) August 31, 2023
Viacom18 ने टीवी और डिजिटल मीडिया दोनों अधिकारों को अपने नाम कर लिया है। मुकेश अंबानी समर्थित समूह ने पिछले साल भी डिजिटल अधिकार हासिल किए थे।
बोर्ड को अगले पांच वर्षों में भारतीय क्रिकेट से 5,280 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। हालांकि, इसका आंतरिक लक्ष्य हर मैच पर 100 करोड़ या 88 करोड़ है। स्पोर्ट्स 18 भारतीय घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय घरेलू खेलों का प्रसारण करेगा। लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप पर किया जाएगा।
प्रति मैच 60 करोड़ से ज्यादा का भुगतान
Viacom18, जिसने खेल प्रसारण उद्योग(sports broadcasting industry) में तूफान ला दिया है, ने टीवी और डिजिटल दोनों अधिकार हासिल कर लिए हैं। मुकेश अंबानी समर्थित कंपनी हमेशा डिजिटल अधिकारों की पक्षधर रही है, लेकिन भारतीय क्रिकेट का नया प्रोमोशन चैनल बनकर उन्होंने अपने भारतीय क्रिकेट को लेकर विचार का संकेत दिया है। हालांकि, वायाकॉम प्रति मैच 67.8 करोड़ रुपये का भुगतान करने पर सहमत हुआ है ।यह पिछले मैच के 60 करोड़ रुपए प्रति मैच से लगभग 7.76 करोड़ अधिक है।
वायाकॉम निम्नलिखित कार्यक्रम प्रसारित करेगा (Viacom will Broadcast the following programs)
भारत के घरेलू मैच, आईपीएल (डिजिटल), डब्ल्यूआईपीएल, ओलंपिक 2024, दक्षिण अफ्रीका के घरेलू मैच 2024, टी10 लीग, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, एसए20, एनबीए, सीरी ए, ला लीगा, लीग1, डायमंड लीग।
मौजूदा एफटीपी (Future Tour Program) के तहत भारत अगले पांच सालों में 88 मैच खेलेगा , जिसमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 मैच शामिल होंगे।