×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BCCI: सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिली एशियाई खेलों में जगह, बीसीसीआई ने लिए ये बड़े फैसले

BCCI: इस साल भारत को कई टूर्नामेंट खेलने का अवसर मिला हुआ है। एशियन गेम्स की शुरुआत 23 सितंबर से होगी। जो 8 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसके बाद 5 अक्टूबर से भारत में 50 ओवर का आईसीसी विश्व कप 2023 टूर्नामेंट खेला जाना है। जिससे भारत के स्टार क्रिकेटरों का एशियन टूर्नामेंट में भाग लेना मुमकिन नहीं हैं। क्योंकि ये खिलाड़ी व्यस्त रहेंगे।

Yachana Jaiswal
Published on: 9 July 2023 2:09 PM IST
BCCI: सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिली एशियाई खेलों में जगह, बीसीसीआई ने लिए ये बड़े फैसले
X
BCCI (Pic Credit -Social Media)

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 8 जुलाई को कई बड़े फैसले लिए हैं। एशियन गेम्स के लिए मेंस क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप में खेलने वाले किसी भी क्रिकेटर के नाम को नहीं लिया जाएगा। जिससे यह साफ होता है कि एशियाई खेलों के लिए भारत की फर्स्ट क्रिकेट टीम जिसमे कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान हार्दिक पंड्या, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, कीपर-बल्लेबाज केएल राहुल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद के गैर मौजूदगी में बनाई जाएगी। वनडे खेलने के खिलाड़ियों में सिराज का नाम भी शामिल हैं।

बीसीसीआई सितंबर 2023 में चीन के हांगझू, में होने वाले हैं। एशियाई खेलों में पुरुष और महिला दोनों टीमों को भेजेगा। आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को देखते हुए एशियन गेम्स ओवरलैप करता दिख रहा है। ऐसे में बीसीसीआई टीम का चयन इन दोनों टूर्नामेंट को देखते हुए किया जायेगा।

एशियन गेम्स में नहीं खेल पाएंगे स्टार प्लेयर

इससे पहले, बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी कि बहुचर्चित इम्पैक्ट प्लेयर नियम का आईपीएल के सीजन 16 में सितंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (एसएमएटी) में भी लागू किया जाएगा। यह सितंबर से अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

एशियन खेल 23 सितंबर से शुरू होने वाले हैं यह टूर्नामेंट 8 अक्टूबर तक चलेंगे। जिसमें इसी बीच 50 ओवर का आईसीसी विश्व कप 2023 टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से भारत में होगा। जिससे भारत के स्टार क्रिकेटरों के लिए पिछले टूर्नामेंट में भाग लेना मुमकिन नहीं है। क्योंकि वे बाद के मैच की तैयारियों में व्यस्त रह सकते है। भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। बीसीसीआई 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगा और तीन ऑफिशियल रिजर्व प्लेयर को रखेगा। एशियन गेम्स के लिए भारत की मेंस टीम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सिलेक्टेड 18 क्रिकेटरों को शामिल नहीं किया जाएगा।

एशिया खेलों के लिए संभावित पुरुष टीम:(Predicted men's team):

एशियन गेम्स को लेकर कुछ खिलाडियों की वापसी होने की उम्मीद लगाई जा रही है। शिखर धवन जिनको वर्ल्ड कप में तो जगह मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, इस खिलाड़ी से एशियन गेम्स में टीम का कैप्टन बन सकते हैं। अन्य संभावित क्रिकेटरों में ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार का भी नाम शामिल हो सकता हैं। यह तीसरी बार होगा जब क्रिकेट एशियन गेम्स का हिस्सा भारत बनेगा। क्योंकि पहले पुरुष और महिला दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया था।

टीम सिलेक्शन का यह समस्या न केवल भारत बल्की अन्य देशों को भी हो सकता है। इसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान का नाम शामिल हैं। इन देशों के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी इसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

बीसीसीआई के एपेक्स काउंसिल बैठक के बाद प्रमुख घोषणाएँ:

  • बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के लिए विदेशी टी20 लीग में शामिल होने के लिए एक नई नीति बनाएगी।
  • बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग में दो बदलावों के साथ अगले सीज़न में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर फार्मेट को जारी रखेगा।
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले और गेंद के बीच बैलेंस को संतुलित करने के लिए एक ओवर में अब दो बाउंसर की भी अनुमति दी जाएगी।
  • बीसीसीआई देश के स्टेडियम को रेनोवेट करने का भी फैसला की हैं इसमें पहले वर्ल्ड कप के वेन्यू वाले स्टेडियम का रेनोवेशन किया जायेगा।वर्ल्ड कप का आयोजन देश के 10 अलग अलग स्टेडियम में किया जाएगा।



\
Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story